News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
छात्र-छात्राओं ने लिया अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने का संकल्प
मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन-पूजन कर नए शैक्षिक सत्र का शुभारम्भ किया गया। हवन-पूजन आचार्य करपात्री महाराज ने करवाया। नए शैक्षिक सत्र के शुभारम्भ से पहले शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं ने प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेशजी एवं मां सरस्वती के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पढ़ाई में अधिक ध्यान देने, बेहतर परिणाम प्राप्त करने, अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने तथा अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।
राजीव इंटरनेशनल स्कूल में नए शैक्षिक सत्र के शुभारम्भ पर छात्र-छात्राओं का स्वागत रोली-तिलक और पुष्प वर्षा कर किया गया, तत्पश्चात सभी छात्र-छात्राओं को अनुशासन और मेहनत की सीख दी गई। इस अवसर पर गुरुजनों ने कहा कि यह दिन बच्चों के लिए ऐतिहासिक होता है, जब वे माता-पिता की गोद से शिक्षकों के संरक्षण में आते हैं। शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का आग्रह किया। इतना ही नहीं सभी शिक्षकों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा अपनी जिम्मेदारी का गम्भीरता से निर्वहन करने का भी संकल्प लिया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में बच्चों से अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया। डॉ. अग्रवाल ने बच्चों का आह्वान किया कि समय से जागिए, भोजन कीजिए तथा खेलकूद और पढ़ाई कीजिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में प्रत्येक छात्र-छात्रा का एकमात्र उद्देश्य तन-मन से पढ़ाई करने का होना चाहिए।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को नए शैक्षिक सत्र की बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शुभ कार्य पूजा-अर्चना से हो तो नई ऊर्जा का संचार होता है तथा सकारात्मक विचार पैदा होते हैं। श्री अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं से अधिक मेहनत करने, संस्कारित बनने, माता-पिता का सम्मान करने तथा उनकी आज्ञा का पालन करने का आह्वान किया।
शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने सभी छात्र-छात्राओं को अनुशासन की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हमारी वैदिक संस्कृति में किसी भी कार्यक्रम का शुभारम्भ हवन के साथ किया जाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी यहां के छात्र-छात्राएं पूरे जोश व उत्साह के साथ नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। प्रिया मदान ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा, शिक्षक और विद्यार्थी एक दूसरे के पूरक हैं। आप सभी के सहयोग से हम अपनी सफलता के ग्राफ को ऐसे ही निरंतर बढ़ाते रहेंगे।