News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बालक एकल फाइनल में अनिरुद्ध से भिड़ेंगे सानिध्य
खेलपथ संवाद
लखनऊ। राजधानी लखनऊ की खिलाड़ी सिद्धि सिंह ने आदर्श भसीन मेमोरियल अंडर-18 आइटा टेनिस चैम्पियनशिप में बालिका एकल खिताब अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में यूपी की आशी शमशेरी को कड़े मुकाबले में 7-6 (7-4), 3-6, 7-5 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
प्रतियोगिता के पुरुष एकल फाइनल में शीर्ष वरीय सानिध्य धर द्विवेदी का सामना सातवीं वरीयता प्राप्त अनिरुद्ध कुमार से होगा। अनिरुद्ध पहले ही बालक युगल फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एसडीएस अकादमी की ओर से विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर आयोजित टूर्नामेंट में बालिका एकल के फाइनल में उत्तर प्रदेश की सिद्धि सिंह और उत्तर प्रदेश की ही आशी शमसेरी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला।
करीब चार घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में सिद्धि सिंह ने पहला सेट कड़े संघर्ष के बाद टाईब्रेक में 7-6 (7-4) से जीता। दूसरे सेट में आशी ने रणनीति में बदलाव करते हुए 6-3 से जीत दर्ज की। तीसरे सेट में एक-एक अंक के लिए हुए करीबी संघर्ष में सिद्धि ने उम्दा स्ट्रोक व दमदार फोरहैंड शॉट का सहारा लिया और 7-5 से जीत हासिल की।
दूसरी ओर बालक एकल के पहले सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय उत्तर प्रदेश के सानिध्य द्विवेदी ने मजबूत सर्विस का नजारा पेश करते हुए नई दिल्ली के हंस आनंद को 6-1, 6-0 से हराया। इसी वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के सातवीं वरीय अनिरुद्ध कुमार ने करीबी मैच में महाराष्ट्र के आदित्य गायकवाड़ को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। मुकाबले में अनिरुद्ध ने तेज सर्विस और दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आसान जीत दर्ज की।
इन जोड़ियों के बीच होगा बालक युगल का फाइनल
प्रतियोगिता में बालक युगल का फाइनल अनुज व अनिरुद्ध और अणर्व व श्रेयांश की जोड़ी के बीच खेला जाएगा। बालक युगल के पहले सेमीफाइनल में अनुज व अनिरुद्ध की जोड़ी ने वैभव व हर्ष को 6-3, 6-1 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में अणर्व व श्रेयांश ने मेहर व कौस्तुभ को 6-1, 7-5 से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया।