News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पात्र बालक-बालिकाएं ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
खेलपथ संवाद
बरेली। उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कॉलेज सोसाइटी, लखनऊ के अधीन संचालित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर और मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज में 275 रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए इच्छुक छात्र upsports.gov.in वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
बरेली और मंडल के समस्त जनपदों के खिलाड़ियों के लिए 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम रामगंगा विहार कॉलोनी, मुरादाबाद में ट्रायल होंगे। बालक वर्ग में एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, कबड्डी और तैराकी के खेलों के लिए ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। वहीं बालक और बालिका वर्ग में हॉकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती, वालीबॉल और बैडमिंटन में ट्रायल लिए जाएंगे। बालिका वर्ग में जूडो के खेल के लिए भी ट्रायल होंगे।
बरेली क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से एसआरएमएस मैदान में मंगलवार को अंडर-19 वर्ग में जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया। इसमें शहर से चार टीमों का चयन हुआ। इस मौके पर टीमों के बीच मैच कराए गए। बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी कर्नल सीताराम सक्सेना ने बताया कि टीमों के बीच मैचों से जिले की एक टीम चुनी जाएगी।
इसमें बुधवार को बरेली बी और बरेली सी टीमों के बीच मुकाबला सुबह आठ बजे से एसआरएमएस मैदान पर खेला जाएगा। ट्रायल बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजन मनोहर शास्वत और संयुक्त वरिष्ठ सचिव ओपी कोहली के मार्गदर्शन में किए गए।