News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कहा- पहले कप्तान-खिलाड़ी का रिश्ता था अब हम अच्छे दोस्त
खेलपथ संवाद
चंडीगढ़। आईपीएल 2025 सीज़न से पहले जियोस्टार से बात करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने कोहली की प्रशंसा की और कहा कि वह ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने करियर की शुरुआत से ही योगदान देना चाहते थे। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ धोनी की अच्छी दोस्ती हो गई है।
उन्होंने विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा कि शुरू में यह एक कप्तान और एक युवा खिलाड़ी के बीच का रिश्ता था, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, वे दोस्त बन गए। धोनी ने कहा कि आज भी दोनों खिलाड़ियों के बीच वही रिश्ता है और एक सीनियर और एक जूनियर के बीच हमेशा सम्मान की एक रेखा होती है।
धोनी ने कहा कि उनका रिश्ता पिछले कुछ वर्षों में दोस्ती में बदल गया है। उन्होंने कहा, “यह रिश्ता पहले एक कप्तान और एक युवा खिलाड़ी के बीच था लेकिन समय के साथ हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए। अब हम दोनों कप्तान नहीं हैं, इसलिए हमें मैच से पहले बात करने का अधिक समय मिलता है।”
उन्होंने बताया, ” वह आकर परिस्थितियों पर चर्चा करते थे, विश्लेषण करते थे कि वह क्या अलग कर सकते थे। हमने कई बातचीत की और इससे हम दोनों को मदद मिली। यह हमेशा विचारों का एक ईमानदार आदान-प्रदान था – चाहे कोई निश्चित दृष्टिकोण सही था या कोई समायोजन किया जा सकता था।”
धोनी ने आगे कहा, “आज भी, हम उस बंधन को साझा करते हैं, हालांकि एक वरिष्ठ और एक जूनियर के बीच हमेशा सम्मान की एक रेखा होती है। अब जब हम दोनों में से कोई भी कप्तान नहीं है तो हमें मैचों से पहले बात करने के लिए अधिक समय मिलता है। पहले, टॉस से पहले हमें तैयारी करके जाना पड़ता था, लेकिन अब हम खड़े होकर बातचीत कर सकते हैं।”
एमएस धोनी ने कोहली के रन बनाने की भूख के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह 40-60 रन से कभी संतुष्ट नहीं होते थे, वह हमेशा शतक बनाना चाहते थे और नाबाद रहना चाहते थे। उन्होंने उनकी फिटनेस की प्रशंसा की, जिस तरह से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर काम किया और वर्षों में अपने सुधार किए। गौरतलब है कि पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तो आरसीबी ने आईपीएल 2024 में अपना लगातार छठा मैच जीतकर सीएसके को बाहर कर दिया था और प्लेऑफ में जगह बनाई थी।