News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विश्व शीतकालीन खेलों में 33 पदक जीतने वाले भारतीय दल से की मुलाकात
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष ओलम्पिक विश्व शीतकालीन खेलों में 33 पदक जीतने वाले विशेष एथलीटों के दल से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। पीएम ने विशेष एथलीटों के साथ मुलाकात का फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उनकी उपलब्धि पर गर्व जताया।
तूरिन (इटली) में हुए इन खेलों में भारतीय दल ने आठ स्वर्ण, 18 रजत और सात कांस्य पदक जीते। इन खेलों में स्पेशल ओलम्पिक भारत की ओर से 30 विशेष एथलीट और 19 सदस्यीय सपोर्ट स्टाफ का दल भेजा गया था। विशेष एथलीटों ने छह खेलों अल्पाइन स्कीइंग, ट्रैक स्पीड स्केटिंग और क्रॉस कंट्री स्नोबोर्डिंग, फ्लोरबाल, स्नोशूइंग, शॉर्ट स्कीइंग में पदक जीते।
पीएम ने कहा, मुझे अपने एथलीटों पर बेहद गर्व है, जिन्होंने तूरिन में हुए विशेष ओलम्पिक विश्व शीतकालीन खेलों में देश का नाम रोशन किया। हमारा अविश्वसनीय दल 33 पदक जीतकर घर लौटा है। मैं इस दल से संसद में मिला और उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें बधाई दी। दल के साथ खेल मंत्री मनसुख मांडविया, खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे, स्पेशल ओलम्पिक भारत की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा भी मौजूद थीं। खेल मंत्री मांडविया ने पीएम की पोस्ट और फोटो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, अपने परम मित्र के साथ एथलीट।
खेल मंत्रालय ने पदक विजेताओं के कैश अवॉर्ड में बढ़ोतरी की भी घोषणा की। स्वर्ण पदक विजेता को 20 लाख, रजत विजेता को 14 लाख और कांस्य विजेता को 8 लाख रुपये का कैश अवॉर्ड मिलेगा। इससे पहले मल्लिका नड्डा की अगुवाई में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में भारतीय दल का सम्मान किया गया, जिसमें खेल मंत्री मांडविया और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे भी मौजूद रहीं।