Visit Website
Logout
Welcome
Logout
Dashboard
Social Links
Advertisment
Add / Edit Category
Add News
All News
Newspaper
Book
Videos
Bottom Marquee
About
Sampadika
Contact
Change Password
Dashboard
News Edit
Edit News Here
News Title :
News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
News Image:
Category:
अपनी बात
शख्सियत
साक्षात्कार
आयोजन
मैदानों से
ग्वालियर
राज्यों से
क्रिकेट
स्लाइडर
प्रतिभा
अंतरराष्ट्रीय
शिक्षा
Description:
कंगारुओं से 14 साल पुराना हिसाब चुकाने उतरेगी टीम इंडिया
चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल आज
खेलपथ संवाद
दुबई।
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी तो आईसीसी टूर्नामेंटों के नॉकआउट मुकाबलों में मिले हर जख्म पर मरहम लगाने का इरादा होगा। इसके साथ ही 2023 में अपनी धरती पर विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने का भी यह सुनहरा मौका होगा।
भारत को आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में आस्ट्रेलिया पर जीत 2011 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मिली थी। भारत को आस्ट्रेलिया ने 2015 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल और 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में हराया।
इसके अलावा, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 में भी भारत को हराकर खिताब जीता। इस बार भारतीय टीम चौदह साल की नाकामियों का हिसाब चुकता करने उतरेगी और उसके आत्मविश्वास का कारण टीम में आला दर्जे के स्पिनरों की मौजूदगी है। टूर्नामेंट से पहले टीम में पांच स्पिनरों को शामिल करने के फैसले की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन दुबई की धीमी पिचों पर अब यह मास्टरस्ट्रोक साबित हो रहा है।
यह भी कहा जा रहा है कि भारत को सारे मैच दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है, लेकिन असलियत यह है कि भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार के प्रयास किये हैं। ऐसा नहीं है कि पिच से इतनी टर्न मिल रही है कि भारतीय गेंदबाजों कामयाब रहे हैं, बल्कि इन पिचों पर उनका संयम कारगर साबित हुआ है। आस्ट्रेलिया के पास एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर एडम जम्पा हैं। उसे अनियमित स्पिनरों ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
भारत की नजरें विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल पर होंगी। भारत की नजरें ट्रेविस हेड और कप्तान स्टीव स्मिथ को जल्दी पवेलियन भेजने पर होंगी। खासकर हेड ने पिछले कुछ साल में भारत को काफी परेशान किया है। युवा स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला कूपर कोनोली को चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले के लिये चोटिल मैथ्यू शॉर्ट की जगह आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान पिंडली में चोट लगी थी।
ऑस्ट्रेलिया से कड़ी चुनौती मिलेगी, पर हम तैयार : रोहित
चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत पर दबाव को खारिज करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि दोनों टीमों पर जीत का बराबर दबाव होगा। भारत ने आईसीसी नॉकआउट मैचों में 2011 विश्व कप क्वार्टर फाइनल के बाद से आस्ट्रेलिया को नहीं हराया है । रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘आस्ट्रेलिया बेहतरीन टीम है। हम विरोधी टीम को समझते हैं कि वे कैसा खेलते हैं।
हमने पिछले तीन मैचों में जिस तरह का रवैया अपनाया है, वैसे ही खेलना है। हमें उम्मीद है कि सेमीफाइनल काफी चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन इन दिनों ऐसे ही खेला जाता है और ये तो सेमीफाइनल है। दोनों टीमों पर जीत का दबाव होगा।’ रोहित ने कहा कि आॅस्ट्रेलिया से कठिन चुनौती मिलेगी लेकिन उनकी टीम उसका सामना करने में सक्षम । उन्होंने कहा, ‘हम इसी पर फोकस करते हैं कि एक ईकाई के रूप में, एक खिलाड़ी, एक बल्लेबाजी ईकाई, एक गेंदबाजी ईकाई के रूप में हमें क्या करना है। आस्ट्रेलिया जबर्दस्त चुनौती देगी, क्योंकि वह बहुत ही अच्छी टीम है। हमारे लिये अहम बात अपने प्रदर्शन पर फोकस रखना है।’