Visit Website
Logout
Welcome
Logout
Dashboard
Social Links
Advertisment
Add / Edit Category
Add News
All News
Newspaper
Book
Videos
Bottom Marquee
About
Sampadika
Contact
Change Password
Dashboard
News Edit
Edit News Here
News Title :
News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
News Image:
Category:
अपनी बात
शख्सियत
साक्षात्कार
आयोजन
मैदानों से
ग्वालियर
राज्यों से
क्रिकेट
स्लाइडर
प्रतिभा
अंतरराष्ट्रीय
शिक्षा
Description:
स्वीटी बूरा ने पति के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
स्वीटी बूरा की मां बोलीं-संपत्ति हड़पना चाहता है दामाद
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
अर्जुन पुरस्कार विजेता और पूर्व विश्व चैम्पियन मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता अपने कबड्डी खिलाड़ी पति दीपक हुड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। स्वीटी ने अपने पति और उनके परिवार पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया है।
दोनों की शादी 2022 में हुई थी। स्वीटी ने हरियाणा के हिसार में अर्जुन पुरस्कार विजेता हुड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। हिसार के महिला थाने की एसएचओ सीमा ने गुरुवार को बताया, 'स्वीटी बूरा द्वारा अपने पति दीपक हुड्डा के खिलाफ दी गई शिकायत के आधार पर 25 फरवरी को एफआईआर दर्ज की गई है।' जब उनसे पूछा गया कि क्या हुड्डा को अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है तो सीमा ने कहा, 'हमने उन्हें दो-तीन बार नोटिस दिया लेकिन वह नहीं आए।'
दीपक हुड्डा से संपर्क करने पर उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपनी अनुपस्थिति का बचाव किया। उन्होंने कहा कि इस आघात का उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ा है। हुड्डा ने कहा, 'मैंने चिकित्सा प्रमाण पत्र जमा कर दिया है और बाद की तारीख मांगी है। मैं निश्चित रूप से वहां (पुलिस थाने) जाऊंगा लेकिन मैं अपनी पत्नी के खिलाफ कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं करूंगा। मुझे उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई है।'
स्वीटी ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। जब हुड्डा के खिलाफ आरोपों के बारे में पूछा गया तो महिला थाने की एसएचओ ने बताया कि ‘अधिक दहेज के लिए’ प्रताड़ित करने और मारपीट करने के आरोप लगाए। बूरा द्वारा लगाए गए आरोपों का जिक्र करते हुए सीमा ने कहा, 'एक लग्जरी कार की मांग की गई थी और उसे पूरा भी किया गया लेकिन उसका पति उसे पीटता है, साथ ही पैसों की भी मांग करता है।'
भारतीय न्याय संहिता की धारा 85 के तहत मामला दर्ज किया गया है जो किसी महिला के पति या उसके रिश्तेदार द्वारा उसके साथ क्रूरता करने से संबंधित है। दीपक हुड्डा ने रोहतक जिले के महम निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वह 2016 में दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक और 2014 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय कबड्डी टीम का हिस्सा थे। उन्होंने प्रो कबड्डी लीग में भी हिस्सा लिया है।
स्वीटी बूरा की मां बोलीं-संपत्ति हड़पना चाहता है दामाद
हिसार (हरियाणा)। विश्व बॉक्सिंग चैम्पियन स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा के रिश्तों में खटास आ गई है। स्वीटी का मां सुरेश का आरोप है कि दामाद दीपक हुड्डा उनकी बेटी को बेरहमी से पीटता था। दामाद बेटी की प्रॉपर्टी को हड़पना चाहता है। वहीं, स्वीटी बूरा का आरोप है उनका पति दीपक हुड्डा उन्हें कमरे में बंद कर प्रताड़ित करता था। पति ने इतने सितम किए कि मैं अब थोड़ी सी आवाज सुनकर भी डर जाती हूं। इस मामले में महिला थाने में दीपक और उनकी बहन पूनम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
विश्व बॉक्सिंग चैंपियन स्वीटी बूरा की मां सुरेश ने महिला थाने में पुलिस को दी गई शिकायत में दामाद दीपक हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जनवरी में जब स्वीटी को अर्जुन अवॉर्ड मिला था तो उसके ससुराल हम गए थे। उस समय भी हमारे सामने बेटी को दीपक ने पीटा था। स्वीटी बूरा की मां ने बताया कि दीपक के साथ शादी के समय उनकी बेटी ओलम्पिक खेल चुकी थी। दीपक हुड्डा उस समय राष्ट्रीय स्तर पर ही केवल खेलता था। दीपक के घर की माली हालत ठीक नहीं थी। इसके बावजूद हमने स्वीटी की शादी दीपक के साथ की। आरोप है कि शादी के दौरान दीपक ने महंगी फारच्यूर्नर मांगी थी। स्वीटी के प्रयास से ही दीपक हुड्डा को अर्जुन अवॉर्ड मिला था।
विश्व बॉक्सिंग चैम्पियन स्वीटी बूरा ने आरोप लगाया कि उनका पति दीपक हुड्डा उन्हें कमरे में बंद कर पीटता था। दिल्ली की सड़कों पर कार से उतारकर कई बार लोगों के सामने बेरहमी से पीटा।
स्वीटी बूरा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि वह बॉक्सिंग प्लेयर है। मगर, शादी के बाद उस पर बॉक्सिंग छोड़ने का दबाव बनाया जाने लगा। उसने घर के कामकाज को लेकर कभी विरोध नहीं किया। इतना जरूर है कि पति से कहा कि मुझे कुछ करिअर बनाने के लिए समय दें। मगर, पति दीपक ने इसे ईगो का सवाल बना लिया। इसके बाद वह उसे जलील करने लगा। दीपक की बहन पूनम ने उससे कहा कि कई परिवार ऐसे थे कि जो दीपक से अपनी बेटी की शादी होने पर दो करोड़ तक खर्च करने को तैयार थे। कम खर्च की वजह से उनकी इलाके में इज्जत कम हो गई है।
घर से 5-6 दिन गायब रहता था दीपक, पूछने पर नाराज हो जाता था
स्वीटी बूरा ने बताया कि शादी के बाद उसने देखा कि दीपक ज्यादातर समय घर से बाहर रहता है। वह 5-6 दिन के बाद घर आता है। जब वह उससे पूछती कि कहां थे तो वह गुस्से में आ जाता। उसे धमकाते कि वह खेल में बड़ा नाम है। बहुत बड़ा नेता है। उसे कई कार्यक्रमों में जाना पड़ता है। इसलिए वह घर नहीं आ सकता।
आखिरी बार 17 जनवरी 2025 को पति के साथ दिखी
स्वीटी बूरा को इसी साल अर्जुन अवॉर्ड मिला है। 17 जनवरी को उसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अवॉर्ड दिया था। अवॉर्ड के बाद स्वीटी बूरा ने अपने पति, अपनी मां, अपनी बहन के साथ की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। इसके बाद स्वीटी की कोई फोटो नहीं है। 25 जनवरी को वह घर छोड़कर चली गई थी। नौ फरवरी को दीपक हुड्डा उसे मनाने भी गया।
पिछले 10 दिन में तीन दिन बार एसपी कार्यालय पहुंची
स्वीटी बूरा 11 फरवरी को एसपी से मिलने पहुंची थी। उस समय स्वीटी ने मीडिया को कोई जानकारी देने से इन्कार कर दिया था। इसके बाद दो बार फिर एसपी कार्यालय पहुंची। महिला थाना में केस दर्ज होने के बाद यह मामला जानकारी में आया। स्वीटी ने इस संबंध में अदालत में भी केस दायर किया है। एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि इस मामले में स्वीटी बूरा के पति और उसकी बहन पूनम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की छानबीन जारी है। कानून के अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।