News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कनुप्रिया, मंजू और लिवजोत ने जीते गोल्ड मेडल खेलपथ संवाद हल्द्वानी। अस्मिता खेलो इंडिया रैंकिंग फेंसिंग टूर्नामेंट के दूसरे दिन अलग-अलग वर्गाें में हरियाणा की कनुप्रिया व मंजू और पुरुषों में हरियाणा के लिवजोत व सर्विसेज के चिनगाखाम जेटली ने गोल्ड मेडल जीते। गौलापार स्टेडियम में रविवार को पुरुष वर्ग साबरे में हरियाणा के लिवजोत ने अपने प्रदेश के निशांत को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस वर्ग में हरियाणा के तीन खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचे थे। सीनियर महिला में हरियाणा की कनुप्रिया ने तमिलनाडु की जेनिशा एनवी को हराकर और जूनियर साबरे में हरियाणा की मंजू ने अपने राज्य की सारिका को हराकर गोल्ड जीता। सीनियर पुरुष एपि में सर्विसेज के चिनगाखाम जेटली ने जम्मू-कश्मीर के सूफयान वाहिद को हराकर स्वर्ण पदक जीता। डीओसी चरनजीत कौर, दीपक सिंह पटियाल, एनएस रावत ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। गौलापार स्टेडियम में चल रहे फेंसिंग टूर्नामेंट में रविवार को अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट के कुनस्यारी गांव निवासी ललित सिंह कुवार्बी ने ब्रांज मेडल जीता। उन्होंने गुजरात के प्रजापति को हराकर यह उपलब्धि हासिल की है। ललित नेशनल गेम्स में एक प्वाइंट से मेडल विजेता बनने से चूक गए थे। उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में पटियाला में 64 असॉल्ट इंजीनियरिंग रेजीमेंट में तैनात हैं। नौ साल से फेंसिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं। वर्तमान में कोच सूबेदार सोनू प्रजापति से ट्रेनिंग ले रहे हैं। कहा कि इस खेल में कॅरियर की संभावनाएं हैं।