News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
महिला पहलवानों के सामने दूसरे राज्यों की पहलवान हुईं पस्त खेलपथ संवाद बहादुरगढ़। उत्तराखंड में हुए 38वें नेशनल गेम्स में हरियाणा रेसलिंग टीम ओवरऑल चैम्पियन चुनी गई। हरियाणा के पहलवानों का बेहतरनी प्रदर्शन रहा। हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन के महासचिव कोच राकेश सिंह सांगवान ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यहां पहुंचने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया जाएगा। एसोसिएशन महासचिव राकेश सिंह सांगवान ने बताया कि 60 किलोग्राम के ग्रीको रोमन में साहिल ने स्वर्ण, 87 किलोग्राम भार वर्ग में ग्रीको रोमन में सुनील ने स्वर्ण, 57 किलोग्राम भार वर्ग के फ्री स्टाइल में सुमित ने रजत, 86 किलोग्राम में सचिन ने रजत, 67 किलोग्राम में ग्रीको रोमन में अनिल ने रजत, 65 किलोग्राम में फ्री स्टाइल में सिद्धार्थ ने कांस्य, 97 किलोग्राम फ्री स्टाइल में प्रदीप ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवान विनीता ने कांस्य, 53 किलोग्राम में ज्योति ने कांस्य, 57 किलोग्राम में तपस्या ने गोल्ड, 62 किलोग्राम में कल्पना ने गोल्ड, 68 किलोग्राम में राधिका ने गोल्ड व महिलाओं के हेवी वेट में 76 किलोग्राम में प्रिया ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।