News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
निकी-राधा ने पलटा पासा, अंतिम ओवर का रोमांच खेलपथ संवाद वड़ोदरा। महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का आगाज हो चुका है। शनिवार को इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। सांसें रोक देने वाले इस मुकाबले में दिल्ली ने आखिरी गेंद पर हरमनप्रीत कौर की सेना के मुंह से जीत छीनकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने 19.1 ओवर में 10 विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 165 रन बनाए और दो विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत शानदार हुई। मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई, जिसे हेली मैथ्यूज ने पावरप्ले के अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर तोड़ा। उन्होंने भारतीय बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया। वह 18 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाने में कामयाब हुईं। इसके बाद शबनम इस्माइल ने टीम की कप्तान लैनिंग को बोल्ड किया। वह 15 रन बनाकर लौटीं। इस मुकाबले में जेमिमा ने दो, एनाबेल सदरलैंड ने 13, एलिस कैप्सी ने 16, निकी प्रसाद ने 35, सारा ब्रायस ने 21 और शिखा पांडेय ने दो रन बनाए। आखिरी ओवर का रोमांच... 20वें ओवर में दिल्ली का स्कोर सात विकेट पर 155 रन था। टीम को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी। क्रीज पर निकी प्रसाद और राधा यादव मौजूद थीं। कप्तान हरमनप्रीत ने गेंद सजीवन सजना को थमाई। पहली गेंद पर निकी प्रसाद ने चौका जड़ा और स्कोर 159 हो गया। अब टीम को जीत के लिए 5 गेंदों में 6 रनों की जरूरत थी। दूसरी गेंद पर निकी प्रसाद ने डीप मिडविकेट की तरफ शॉट खेला और दो रन चुराकर फिर क्रीज पर आ गईं। अब टीम को जीत के लिए 4 गेंदों में 4 रनों की जरूरत थी। तीसरी गेंद पर निकी प्रसाद ने ऑफ साइड पर शॉट खेला और एक रन चुराया। क्रीज पर राधा यादव पहुंच गईं। अब टीम को जीत के लिए 3 गेंदों में 3 रनों की दरकार थी। चौथी गेंद पर राधा ने फाइन लेग पर शॉट लगाया और एक रन चुराया और अब एक बार फिर निकी प्रसाद आईं। अब टीम को 2 गेंदों में जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी। पांचवीं गेंद पर निकी प्रसाद ने जोरदार शॉट खेला लेकिन अमेलिया कर ने उन्हें कैच आउट कर दिया। इसके बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अरुंधति रेड्डी पहुंची। अब टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रनों की जरूरत थी। छठी गेंद पर अरुंधति रेड्डी ने दमदार शॉट खेला और दो रनों के लिए दौड़ गईं। हरमनप्रीत कौर ने कैच लेने की कोशिश की लेकिन वह चूक गईं। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए गेंद को विकेटकीपर की तरफ थ्रो किया और विकेटकीपर ने विकेट गिराया, लेकिन अरुंधति क्रीज पर पहुंच चुकीं थीं। अम्पायर ने रिव्यू भी लिया लेकिन अरुंधति विकेट हिट करने से पहले ही क्रीज पर पहुंच चुकी थीं। इस तरह दिल्ली ने यह मुकाबला दो विकेट से जीत लिया। मुंबई के लिए इस मुकाबले में हेली मैथ्यूज और अमेलिया कर ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि शबनम इस्माइल, नैट सिवर ब्रंट और सजीवन सजना ने एक-एक सफलता हासिल की। मुंबई की खराब शुरुआत हुई पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने नैट सिवर ब्रंट (80*) और हरमनप्रीत कौर (42) की दमदार पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 160 से ज्यादा का स्कोर तैयार किया। इस मुकाबले में मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। टीम को पहला झटका पहले ओवर की तीसरी गेंद पर लगा। शिखा पांडे ने हेली मैथ्यूज को अपना शिकार बनाया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं। इसके बाद शिखा ने पांचवें ओवर में उन्होंने यास्तिका भाटिया को आउट किया। वह सिर्फ 11 रन बना सकीं। हरमनप्रीत और सिवर ब्रंट बनीं संकटमोचक इसके बाद मोर्चा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं कप्तान हरमनप्रीत ने संभाला। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए नैट सिवर ब्रंट के साथ 40 गेंदों में 73 रनों की साझेदारी निभाई। दाएं हाथ की बल्लेबाज ने चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। दिल्ली के खिलाफ इस मैच में मुंबई के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। दिल्ली के लिए एनाबेल सदरलैंड ने तीन और शिखा पांडे ने दो विकेट चटकाए। वहीं, एलिस कैप्सी और मिन्नू मणी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।