News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कहा- सभी को अपने तरीके से खेलने की आजादी खेलपथ संवाद अहमदाबाद। भारत ने इंग्लैंड पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुंकार भर दी हैं। टीम इंडिया ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में मेहमानों को 142 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। यह टीम इंडिया की इंग्लैंड पर इस प्रारूप में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। मुकाबला समाप्त होने के बाद हिटमैन ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि सभी को टीम में सभी को अपने तरीके से खेलने की इजाजत है। रोहित शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को अपने तरीके से खेलने की आजादी है और प्रबंधन कभी-कभार मिलने वाली असफलताओं को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है। कप्तान ने कहा- टीम में अपने तरीके से खेलने की थोड़ी आजादी है। विश्व कप (2023) इसका एक आदर्श उदाहरण है। हम ऐसा करना जारी रखना चाहते हैं। कभी-कभी ऐसा होगा कि सब कुछ ठीक नहीं रहेगा लेकिन कोई बात नहीं। रोहित टीम के सामूहिक प्रदर्शन और सभी के संतोषजनक प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, जिस तरह से सीरीज आगे बढ़ी उससे मैं बहुत खुश हूं। हमें पता था कि हमारे सामने चुनौतियां होंगी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि भारत 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए अपने खेल में और सुधार करना चाहेगा। रोहित ने कहा, बेशक हम कुछ चीजों पर ध्यान दे रहे हैं और मैं यहां खड़े होकर उन्हें समझाने नहीं जा रहा हूं। टीम में निरंतरता बनाए रखना भी हमारा काम है और इसे लेकर संवाद स्पष्ट है। जाहिर है कि एक चैंपियन टीम हर मैच के साथ बेहतर होना चाहती है और वहां से आगे बढ़ना चाहती है। अहमदाबाद में भारत के लिए शानदार शतक जड़ने वाले शुभमन गिल ने भी खुशी जताई। उन्होंने 112 रनों की पारी खेलने के बाद कहा- मैं अच्छा महसूस कर रहा था। मुझे लगता है कि यह बेहतर पारियों में से एक थी। शुरुआत में पिच थोड़ी मुश्किल थी इसलिए यह संतोषजनक है। तेज गेंदबाजों के लिए कुछ मदद थी। वहीं, श्रेयस अय्यर ने बताया कि यह सीरीज जीतने से टीम को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लय मिलेगी। उन्होंने कहा, ड्रेसिंग रूम में जोश है, बहुत अधिक ऊर्जा है, हर कोई शानदार फॉर्म में है, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लय में हैं। आप तीनों मैच में देख सकते हैं कि कैसे प्रत्येक व्यक्ति ने टीम के लिए जिम्मेदारी उठाई। सही समय पर अहम रन और विकेट लेना महत्वपूर्ण था। हमने इस पर बहुत काम किया है।