News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहीं खेलपथ संवाद नई दिल्ली। पेरिस ओलम्पिक में दो पदक जीतने के बाद पहली बार किसी प्रतियोगिता में भाग ले रही मनु भाकर बुधवार को राइफल/पिस्टल राष्ट्रीय चयन ट्रायल (ग्रुप-ए) के पांचवें दिन महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रिदम सांगवान के बाद दूसरे स्थान पर रहीं। पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले और आर्य राजेश बोरसे ने डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में क्रमशः पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3पी) टी1 और महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टी2 स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया। पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतने वाली भाकर को रिदम ने शूट-ऑफ में हराया। रिदम और मनु पांच-पांच शॉट की 10 सीरीज के बाद 37 हिट के साथ बराबरी पर थे। इन दोनों निशानेबाजों में से किसी एक को विजेता घोषित करने के लिए दो शूट-ऑफ की जरूरत पड़ी। पहले शूट-ऑफ में दोनों 4-4 से बराबरी पर थी, जिसके बाद दूसरे शूट-ऑफ में रिदम ने 4-3 से जीत दर्ज की। सिमरनप्रीत तीसरे स्थान पर रहीं।