News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खिलाड़ियों का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, 77 पहुंची पदकों की संख्या खेलपथ संवाद देहरादून। राष्ट्रीय खेलों में मेजबान उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। उत्तराखंड को सोमवार को भी दो स्वर्ण सहित 10 पदक मिले। जिससे पदकों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। इनमें 17 स्वर्ण, 27 रजत और 33 कांस्य पदक हैं। 3000 मीटर स्टिरलचेज में अंकिता ध्यानी ने स्वर्ण पदक जीता। अंकिता शुरूआत में करीब 200 मीटर तक चौथे स्थान पर दौड़ीं, इसके बाद उन्होंने स्पर्धा में अन्य प्रदेशों की एथलीटों से अच्छी खासी बढ़त बना ली थी, जो अंतिम समय तक बरकरार रखी और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मेजबान राज्य को जूडो में सिद्धार्थ रावत ने स्वर्ण पदक दिलाया जबकि चार गुणा 400 मीटर रिले रेस में प्रखर, साहिल मलिक, अनु कुमार और प्रवीण ने रजत पदक जीता। मॉडर्न पेंटाथलॉन टीम स्पर्धा में भागीरथी रावत, आरना चौहान और श्रद्धा जोशी ने रजत पदक जीता। वहीं, जूडो पुरुष 73 किलोग्राम वर्ग में प्रदीप रावत ने रजत पदक हासिल किया। जबकि जूडो पुरुष वर्ग 66 किलोग्राम वर्ग में आयुष मावड़ी, लॉन टेनिस महिला डबल वर्ग में दिया चौधरी व जया कपूर, मॉडर्न पेंटाथलॉन महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में भागीरथी रावत, इसी प्रतियोगिता की पुरुष टीम स्पर्धा में कनिष्क जोशी, अंश बिष्ट व सूर्या पटेल और साइकिलिंग में सुनीता श्रेष्ठा ने कांस्य पदक जीता।