News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इस मामले में इंग्लैंड के एंडरसन को पीछे छोड़ा खेलपथ संवाद नागपुर। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट लेने में सफल रहे। जडेजा ने इसके साथ ही भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज हैं। जडेजा ने अपने करियर में भारत के लिए 80 टेस्ट मैचों में 323 विकेट, 198 वनडे में 223 विकेट और 74 टी20 में 54 विकेट लिए हैं। डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा और स्पिनर रवींद्र जडेजा की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 47.4 ओवर में इंग्लैंड को 248 रन पर ऑलआउट कर दिया। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर और जैकेब बेथेल ने अर्धशतक जड़े जिस कारण टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। भारत की ओर से हर्षित और जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। इंग्लैंड के लिए बटलर ने 52 रन, बेथेल ने 51 रन, सॉल्ट ने 43 रन और डकेत ने 32 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। रवींद्र जडेजा ने जैकेब बेथेल को आउट कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। बेथेल अर्धशतक लगाकर आउट हुए। उन्होंने 64 गेंदों पर 51 रन बनाए। जडेजा का इस मैच का यह दूसरा विकेट था। जडेजा ने इसके साथ ही एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। वह भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा अब तक इस टीम के खिलाफ वनडे में 42 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने इस मामले में जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ा जिन्होंने दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज के दौरान 40 विकेट लिए थे।