News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
गौतम गंभीर की सेना को पहली जीत की तलाश खेलपथ संवाद नागपुर। भारतीय टीम छह माह बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करने जा रही है। भारत गुरुवार को जब पहले वनडे में इंग्लैंड के सामने होगा तो निगाहें 19 फरवरी से शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों और कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ गौतम गंभीर पर होंगी। भारतीय टीम की तरह विराट और रोहित ने भी अंतिम बार वनडे क्रिकेट श्रीलंका के खिलाफ बीते वर्ष अगस्त में हुई सीरीज में खेले थे। इस सीरीज में भारतीय टीम को हार मिली थी। विराट यहां भी नहीं चले थे और रोहित ने दो अर्धशतक जड़े थे। यह गौतम गंभीर का बतौर हेड कोच पहला दौरा भी था और भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज 2-0 से हार गई थी। ऐसे में टीम इंडिया को गंभीर की देखरेख में अब भी पहली वनडे जीत की तलाश है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद रणजी ट्रॉफी में बल्ले से असफलता के दौर में विराट और रोहित के भविष्य पर एक नहीं कई बार सवाल उठ चुके हैं। दोनों के पास तीन मैचों की इस सीरीज में बल्ले से दम भरकर आलोचकों का मुंह बंद करने का यह बेहद अहम मौका है। यहां की असफलता दोनों के भविष्य को लेकर उठ रही आवाजों को और ज्यादा बुलंद कर देगी। रोहित और विराट का 2023 के विश्व कप में प्रदर्शन शानदार रहा था। विराट ने 765 और रोहित ने 597 रन बनाए थे। अगर इन दोनों ने विश्व कप जैसा प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ किया तो यह भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए काफी अच्छा रहेगा। इंग्लैंड के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ 20 वनडे में 48.26 की औसत से 724 रन बनाए हैं। वहीं, इंग्लैंड ने मैच की पूर्व संध्या पर एकादश की घोषणा कर दी है, लेकिन मेजबान खेमे में टीम संयोजन पर मंथन चल रहा है। संभावना है कि रोहित और उपकप्तान शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरेंगे। गिल के ओपनिंग पर नहीं उतरने की स्थिति में यशस्वी को मौका दिया जा सकता है। विराट नंबर तीन आएंगे। श्रेयस, हार्दिक अन्य बल्लेबाज होंगे, लेकिन ऋषभ पंत और केएल राहुल में से कौन खेलेगा, इस पर अब तक रहस्य बना है। राहुल 2023 के विश्वकप में पंत की गैरमौजूदगी में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेले थे और 452 रन बनाए थे, लेकिन मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर उनका स्ट्राइक रेट चिंता का कारण रहा है। वहीं, पंत का तेज खेलना और मैच का रुख बदलना उनके पक्ष में जाता है। दोनों को साथ खिलाने की स्थिति में श्रेयस को बाहर बिठाना पड़ सकता है। शमी, कुलदीप की फिटनेस परखी जाएगी इस सीरीज के जरिये भारतीय टीम को चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और चाइनामेन स्पिनर कुलदीप यादव की फिटनेस भी परखनी है। शमी ने 2023 के विश्वकप के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी की और दो मैच खेले, जबकि कुलदीप अंतिम बार बीते वर्ष अक्तूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की टीम में वापसी चयन और टेढ़ा हो गया है। वेटरन स्पिनर रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर भी टीम में हैं। ऐसे किस स्पिनर को टीम में मौका मिलेगा यह देखने वाली बात होगी। रोहित बोले भविष्य पर नहीं, सीरीज पर है ध्यान वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने उनके भविष्य को लेकर बातचीज करने से इन्कार दिया। रोहित ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, यह कितना तार्किक है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी सामने है और वह अपने भविष्य को लेकर बातचीत करें। रोहित ने कहा कि उनके भविष्य को लेकर कई वर्षों से खबरें आ रही हैं और वह इन खबरों का जवाब देने के लिए यहां नहीं आए हैं। रोहित ने कहा, उनके लिए तीन मैचों की सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी अहम हैं। उनका ध्यान अभी इन दोनों टूर्नामेंट पर है। इसके बाद देखा जाएगा कि क्या होता है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 पारियों में 6.20 की औसत से 31 रन बनाए थे। जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच में भी उन्होंने 3 और 28 रन की पारियां खेली थीं। रोहित ने कहा, यह अलग प्रारूप और अलग समय है। बतौर क्रिकेटर उतार-चढ़ाव आते हैं और उन्होंने कई बार इनका सामना किया है। ये उनके लिए कुछ भी नया नहीं है। वह नई चुनौती स्वीकार करने को तैयार हैं और पहले क्या हो चुका है, उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। रोहित ने राहुल और पंत के चयन को अच्छी सिरदर्दी बताया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मैच के लिए एकादश घोषित करते हुए टीम में जो रूट को मौका दिया है। रूट भी 2023 विश्वकप के बाद पहली बार इस प्रारूप में उतरेंगे। वह नंबर तीन पर खेलेंगे। रूट का टीम में आना ही मुख्य परिवर्तन है। बाकी टीम में वही खिलाड़ी हैं जो भारत से 1-4 से हारने वाली टी-20 सीरीज में थे। रूट इस वर्ष जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में ढेरों रन बनाए। एकदाश में टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में आदिल रशीद को जगह दी गई है।