News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इंटर स्टेट जूनियर टेबल टेनिस प्रतियोगिता खेलपथ संवाद चरखी दादरी। मध्यप्रदेश में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित इंटर स्टेट जूनियर टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गांव बिलावल की होनहार खिलाड़ी अवनी जांघू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। अवनी ने बालिका वर्ग के अंडर-13 सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की मजबूत खिलाड़ी संतोष को कड़े संघर्ष में हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। अवनी के पिता अरुण जांघू ने बताया कि अवनी बचपन से ही खेलों में रुचि रखती थी और उसने टेबल टेनिस जैसे तेज गति वाले खेल में कम उम्र में ही महारत हासिल करना शुरू कर दिया था। अवनी की इस उपलब्धि पर गांव बिलावल और क्षेत्र के खेल प्रेमियों ने खुशी जताई और मिठाई बांटी।