News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टी20 में घातक प्रदर्शन का मिला वनडे सीरीज के लिए इनाम खेलपथ संवाद नागपुर। स्टार लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इसका एलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को किया। वरुण ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में 9.85 के औसत से 14 विकेट हासिल किए और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। उनके इस घातक प्रदर्शन का अब उन्हें इनाम मिला है। इंग्लैंड पर टी20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करने क बाद अब भारतीय टीम की नजर तीन मैचों की वनडे सीरीज पर है। पहला मुकाबला नागपुर में छह जनवरी को खेला जाएगा। इस मैच के लिए रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पहुंच चुकी है। मंगलवार को भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास किया, इस दौरान वरुण चक्रवर्ती को नेट्स पर गेंदबाजी करते देखा गया। वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए अब तक वनडे क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में खेले 23 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 4.28 की इकोनॉमी से 59 विकेट चटकाए हैं। हाल ही में उन्होंने राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में उन्होंने पांच विकेट हॉल लेकर अपना ध्यान आकर्षित किया था। आगामी वनडे सीरीज के लिए चुने गए स्क्वॉड में बीसीसीआई ने पांच स्पिनरों को मौका दिया है, जिनमें रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।