News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टी20 में भारतीय टीम के दृष्टिकोण को लेकर कोच का बयान खेलपथ संवाद मुम्बई। भारत ने पांचवें और आखिरी टी20 में इंग्लैंड को 150 रन से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम की। यह गौतम गंभीर की देखरेख में टीम इंडिया की तीसरी सीरीज जीत थी। पांचवें टी20 के बाद कोच गंभीर ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ की है और कहा है कि टी20 में भारतीय टीम का दृष्टिकोण 'जितना ज्यादा रिस्क, उतना बड़ा ईनाम' वाला है। इसी रणनीति को अमल कर टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। गंभीर ने कहा कि चाहे परिस्थिति कैसी भी हो, भारत आगे भी टी20 में आक्रामक क्रिकेट खेलता रहेगा। पुणे में चौथे टी20 में भारत एक वक्त मुश्किल स्थिति में था। इंग्लैंड के साकिब महमूद ने पारी के दूसरे ओवर में तीन विकेट मेडन डालकर टीम इंडिया को परेशानियों में डाल दिया था। हालांकि, टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की और जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा किया था। गंभीर ने कहा, 'हम इसी तरह का टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम क्रिकेट मैच गंवाने से डरना नहीं चाहते। हम हाई रिस्क, ज्यादा रिवार्ड वाला क्रिकेट खेलना चाहते हैं और इस टीम ने उस विचारधारा, उस नीति को वास्तव में अच्छी तरह से अपनाया है। मुझे लगता है कि इस टी20 टीम की विचारधारा निस्वार्थता और निडरता पर आधारित है। मुझे लगता है कि पिछले छह महीनों में इन खिलाड़ियों ने दिन-रात ऐसा किया है।' भारतीय कोच ने कहा, 'हम लगातार 250-260 रन तक पहुंचना चाहते हैं। ऐसा करने की कोशिश में, ऐसे मैच भी होंगे जहां हम 120-130 रन पर आउट हो जाएंगे, लेकिन यही टी20 क्रिकेट है। और जब तक आप उस ज्यादा जोखिम वाले क्रिकेट को नहीं खेलते हैं, तब तक आपको बड़े इनाम भी नहीं मिलेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात, मुझे लगता है कि हम सही रास्ते पर हैं। उन बड़े टूर्नामेंटों में हम अभी भी इसी तरह खेलना जारी रखना चाहते हैं और हम कुछ भी खोने का डर नहीं रखना चाहते हैं।' भारत की सफलता के पीछे एक मुख्य कारण इंग्लैंड का वरुण चक्रवर्ती की स्पिन को पढ़ने में असमर्थता थी। भारतीय मिस्ट्री स्पिनर इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए एक अनसुलझी पहेली बनी रही। उन्होंने 9.85 की औसत और 7.66 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट के साथ सीरीज समाप्त की। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए। गंभीर ने वरुण की तारीफ करते हुए कहा, 'आईपीएल से अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में उनका बदलाव शानदार रहा है। और यह सीरीज शायद उनके लिए बेंचमार्क भी थी क्योंकि इंग्लैंड एक शानदार टीम है। उनके पास कुछ बेहतरीन क्रिकेटर हैं और जिस तरह की पिचों पर हम खेले हैं, मुझे लगता है कि वे शानदार बल्लेबाजी विकेट थे। हालांकि, जिस तरह से वरुण ने उन कठिन ओवरों में गेंदबाजी की है, वह अभूतपूर्व है।'