News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आईसीसी अण्डर-19 टी-20 विश्व कपः अब सामना दक्षिण अफ्रीकी टीम से होगा खेलपथ संवाद कुआलालम्पुर। भारतीय बेटियों ने अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराकर शान से फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय लड़कियों ने पहले इंग्लैंड को सिर्फ 113 रन ही बनाने दिए और बाद में बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीकी टीम से होगा जिसने पहले सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को बाहर का रास्ता दिखाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में ही 117 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। गंगादी त्रिशा और जी कमलिनी की सलामी जोड़ी ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। त्रिशा ने 35 रन बनाए, जबकि कमलिनी 56 रन बनाकर नाबाद रहीं। उनके अलावा सानिका चालके ने भी 11 रन की नाबाद पारी खेली। इंग्लैंड की गेंदबाजी इस मैच में प्रभावहीन रही और वे भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सकी। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान के साथ 113 रन बनाए। इस दौरान ओपनर डवीना पेरिन ने 45 रनों की पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के लगाए। ट्रॉडी जोनसन ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। इस दौरान भारत के लिए आयुषी शुक्ला ने दो विकेट झटके। उन्होंने 4 ओवरों में 21 रन दिए। परुनिका और वैष्णवी शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए। भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और इस जीत के साथ उन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इंग्लैंड की टीम इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई। भारत अब खिताब जीतने के लिए फाइनल में उतरेगा जहाँ दो फरवरी को उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। टीम इंडिया ने अंडर 19 विमेंस टी20 विश्व कप 2025 में अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। भारत ने वेस्टइंडीज, मलेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड को हराया। अब टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को रौंद दिया।