News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एफआईएच प्रो लीग का भुवनेश्वर चरण खेलपथ संवाद नई दिल्ली। अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया को एफआईएच प्रो लीग के भुवनेश्वर चरण के लिए भारत की 24 सदस्यीय महिला हॉकी टीम में चुना गया है, जबकि युवा फॉरवर्ड सोनम को स्टैंडबाय के रूप में जगह मिली है। भारत को 15 फरवरी से होने वाले टूर्नामेंट में इंग्लैंड, नीदरलैंड, स्पेन और जर्मनी से दो-दो बार खेलना है। भारतीय टीम की कमान एक बार फिर सलीमा टेटे के हाथ में होगी, जबकि फॉरवर्ड नवनीत कौर उपकप्तान होंगी। महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी टीम से बाहर वंदना कटारिया के अलावा अनुभवी डिफेंडर निक्की प्रधान, ज्योति छेत्री, मिडफील्डर बलजीत कौर और फॉरवर्ड मुमताज खान तथा रूतुजा डडास भी टीम में हैं। टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, ‘टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है, जो शीर्ष स्तर के टूर्नामेंट के लिए जरूरी भी है। हमारा फोकस संतुलित टीम पर है जिसमें हर पोजिशन के लिए मजबूत विकल्प हों।’ गोलकीपर बांवरी सोलंकी, डिफेंडर अक्षता ढेकाले और ज्योति सिंह, फॉरवर्ड साक्षी राणा, अन्नु और सोनम को स्टैंडबाय के रूप में शामिल किया गया है। सोनम ने महिला हॉकी इंडिया लीग में शानदार प्रदर्शन किया और सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर रहीं।