News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जसप्रीत बुमराह बने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर यह अवॉर्ड पाने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज खेलपथ संवाद दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजने का फैसला लिया है। बुमराह को घरेलू और विदेशी धरती पर दमदार प्रदर्शन के लिए साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है। उन्होंने पिछले साल 13 टेस्ट मैचों में 71 विकेट हासिल किए। बुमराह को शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर भी चुना। बुमराह आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ ईयर का अवॉर्ड पाने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज भी बने हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने पीठ की चोट से उबरने के बाद 2023 के आखिर में टीम इंडिया के लिए अपनी वापसी की थी। वापसी के साथ ही बुमराह ने अपने शानदार खेल से धमाल मचा दिया। बुमराह ने चोट से वापसी के साथ ही 2024 में लाल गेंद क्रिकेट में तबाही मचा कर रख दी। बुमराह ने साल 2024 में 14.92 की बेहतरीन औसत से विकेट चटकाए और इस दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। आईसीसी ने भी की जसप्रीत बुमराह की तारीफ आईसीसी ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'बुमराह 2024 में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे जिन्होंने घरेलू और विदेशी दोनों ही परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की उम्मीद बरकरार रखने में उन्होंने अहम योगदान दिया।' दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी और उन्होंने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में विदेशी परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन किया। बुमराह ने इस पुरस्कार की दौड़ में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और जो रूट तथा आईसीसी के साल के उभरते हुए क्रिकेटर कामिंदु मेंडिस को पछाड़ा। वह 2018 में विराट कोहली के बाद यह पुरस्कार हासिल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। कोहली से पहले दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 2016 में साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया था। इस सम्मान को पाकर खुश हैं जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट क्रिकेट ऑफ द ईयर बनने के बाद जसप्रीत बुमराह भी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, कहा, 'साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर का पुरस्कार हासिल करके मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। टेस्ट क्रिकेट हमेशा से एक ऐसा फॉर्मेट रहा है जिसे मैं अपने दिल के करीब रखता हूं और इस मंच पर पहचान मिलना वाकई खास है।' उन्होंने कहा, 'यह पुरस्कार ना केवल मेरे व्यक्तिगत प्रयासों का प्रतिबिंब है बल्कि मेरे साथियों, कोच और प्रशंसकों के अटूट समर्थन का भी प्रतिबिंब है जो हर दिन मुझ पर विश्वास करते हैं और मुझे प्रेरित करते हैं। इसके साथ ही भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है और यह जानना कि मेरे प्रयासों से दुनिया भर के लोगों के चेहरे पर मुस्कान आती है, इस सफर को और भी खास बनाता है।'