News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मोहम्मज शमी की वापसी उनकी फिटनेस पर निर्भर खेलपथ संवाद रोजकोट। लगातार दो मैच जीतकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी भारतीय टीम की नजरें राजकोट में मंगलवार को होने वाले तीसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी। पहले दोनों ही मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका था। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दोनों ही मैचों में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली और उनकी वापसी एक बार फिर फिटनेस पर ही निर्भर करेगी। शमी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। टीम प्रबंधन उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है, इसलिए शमी की वापसी को लेकर जल्दबाजी में नहीं है। शमी अगर फिट रहे तो उन्हें प्लेइंग-11 में लिया जाएगा। हालांकि, वह तीसरे टी20 के लिए टीम में होंगे इसकी संभावना कम है। ऐसे में तेज गेंदबाजी आक्रामण का जिम्मा एक बार फिर अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या पर ही रहेगा। भारत ने पहले दो मैच में अर्शदीप सिंह के रूप में एकमात्र विशेषज्ञ तेज गेंदबाज उतारा था। हार्दिक पांड्या ने उनके साथ नई गेंद की जिम्मेदारी संभाली थी। भारत के इस संयोजन में बदलाव करने की संभावना नहीं है। शिवम या रमनदीप किसे मिलेगा मौका? रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टीम में जगह दी गई थी। लेकिन सवाल यह उठता है कि इन दोनों में से किसे प्लेइंग-11 में जगह दी जाएगी? दुबे को टी20 विश्व कप के दौरान बीच के ओवरों में स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और वह आदिल राशिद की लेग स्पिन के सामने कारगर साबित हो सकते हैं। हालांकि, रमनदीप मध्यम गति की तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। टीम में अक्षर पटेल, वॉशिंगटन संदर, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती के रूप में चार स्पिनर हैं, ऐसे में रमनदीप तेज गेंदबाजी में एक विकल्प हो सकते हैं। दूसरे मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक शर्मा से भी गेंद कराई थी। अगर रमनदीप को प्लेइंग-11 में मौका मिला तो जरूरत पड़ने पर वह गेंदबाजी कर सकते हैं। फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे सूर्यकुमार और सैमसन भारत ने अभी तक आठ बल्लेबाजों के साथ उतरने को प्राथमिकता दी है क्योंकि बीच के ओवरों में रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने अच्छी गेंदबाजी की है। राजकोट की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है और उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाकर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन पिछले दो मैच में जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट पिच गेंद पर आउट हुए। उन्हें जल्द से जल्द इस कमजोरी से पार पाना होगा, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव फॉर्म में लौटना चाहेंगे। बटलर को रोकने का रहेगा जिम्मा भारत के लिए अबतक दोनों ही मैचों में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर खतरनाक साबित हुए हैं। बटलर ने पहले मैच में अर्धशतक लगाया था और फिर दूसरे मैच में भी ताबड़तोड़ पारी खेली थी। बटलर हालांकि, चेन्नई में अर्धशतक लगाने से चूक गए थे, लेकिन उनकी पारी के दम पर ही टीम लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही थी। इंग्लैंड की तरफ से अभी तक बल्लेबाजी में केवल कप्तान जोस बटलर ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं। उसके अन्य बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के सामने रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों के सामने बटलर को रोकने की चुनौती होगी। तीसरे टी20 मुकाबले के लिए भारत और इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है... भारत की संभावित प्लेइंग-11: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती। इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग-11: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेत, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी स्मिथ, जैमी ओवरटन, ब्राइडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।