News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आईसीसी पुरस्कारों में इस बार भी भारतीय क्रिकेटरों का जलवा खेलपथ संवाद दुबई। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया जबकि आक्रामक सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय खिलाड़ी चुना गया जिससे सोमवार को आईसीसी व्यक्तिगत पुरस्कारों में भारतीय क्रिकेटरों का दबदबा रहा। आईसीसी ने शुक्रवार को शुरू हुई प्रक्रिया को जारी रखते हुए सोमवार को तीन और पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की। अंतिम दो पुरस्कार- साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला क्रिकेटर- मंगलवार को घोषित किए जाएंगे। बुमराह वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में नामित होने के बाद दोहरे व्यक्तिगत पुरस्कार जीतने की दौड़ में हैं। करिश्माई सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भारतीय प्रशंसकों को जश्न मनाने का और मौका दिया जब उन्हें साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय क्रिकेटर चुना गया। इससे पहले वह साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय और साल की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में भी शामिल थीं। वर्ष 2018 और 2022 की आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर मंधाना ने 2024 में 13 पारियों में 747 रन बनाकर प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किया। बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्होंने 2024 में चार एकदिवसीय शतक लगाए जो महिला एकदिवसीय क्रिकेट में रिकॉर्ड है। अर्शदीप बने साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर पिछले साल भारत की टी20 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को शनिवार को ‘आईसीसी पुरुष टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024’ चुना गया। उन्हें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या के साथ आईसीसी की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम में भी शामिल किया गया है।