News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज खेलपथ संवाद दुबई। भारत के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह साल 2024 के आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर चुने गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 27 जनवरी को इस सम्मान का ऐलान किया। जसप्रीत बुमराह साल 2024 के सबसे सफल गेंदबाज थे। उन्होंने घर और बाहर दोनों जगह पर अपने खेल की छाप छोड़ी और दुनियाभर के बल्लेबाजों की नींद उड़ा दी। इस दौरान बुमराह आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने. साथ ही भारत की ओर से सर्वादिक रेटिंग पॉइंट हासिल करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. बुमराह ने इंग्लैंड के गस एटकिंसन, जो रूट और श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर का सम्मान हासिल किया. जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में सबसे ज्यादा 71 टेस्ट विकेट लिए. उनके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के एटकिंसन रहे जिन्हें 52 विकेट मिले. बुमराह ने पिछले 12 महीनों में 357 ओवर फेंके और इस दौरान उनकी इकॉनमी 2.96 की रही. उन्होंने 14.92 की औसत और 30.1 की स्ट्राइक रेट से विकेट निकाले. बुमराह चौथे भारतीय और दुनिया के 17वें गेंदबाज बने जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 70 से ऊपर टेस्ट विकेट लिए. उनसे पहले ऐसा कमाल रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव ने किया था. लेकिन टेस्ट इतिहास में कोई ऐसा बॉलर नहीं रहा जिसने बुमराह जैसी औसत और स्ट्राइक रेट के साथ एक कैलेंडर ईयर में 70 से ऊपर विकेट निकाले। भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2024 का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है। इस पुरस्कार के लिए भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट, इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस भी नामित थे लेकिन बुमराह ने इन सभी को पछाड़कर पुरस्कार जीता। बुमराह ने हाल ही में टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए थे। बुमराह 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 13 मैच में 14.92 की औसत और 30.16 के स्ट्राइक रेट से 71 विकेट चटकाए, जो पारंपरिक प्रारूप में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आईसीसी ने पर्थ में बुमराह के मैच का रुख बदलने वाले स्पैल को उनके सबसे यादगार प्रदर्शन में से एक माना था जिसकी बदौलत भारत ने 295 रन से जीत दर्ज की। पिछले कैलेंडर वर्ष में बुमराह ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 71 विकेट चटकाए और इस प्रारूप में सबसे सफल गेंदबाज रहे। चाहे दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियां हों या स्वदेश में तेज गेंदबाजों के लिए कठिन परिस्थितियां, बुमराह ने पूरे साल प्रभावशाली प्रदर्शन किया। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस तेज गेंदबाज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।