News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
तिलक वर्मा भारतीय बल्लेबाजी की नई सनसनी पिछली चार पारियों में जड़ चुके दो शतक और एक अर्धशतक खेलपथ संवाद नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले तिलक वर्मा भारतीय बल्लेबाजी की नई सनसनी बनकर उभरे हैं। तिलक ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली जिससे भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को दो विकेट से हराया था और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने में सफल रहा था। ऐसा पहली नहीं है जब तिलक ने मैच विजयी पारी खेली, इससे पहले पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी उन्होंने अपना प्रभाव छोड़ा था। इंग्लैंड ने दूसरे टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 165 रन बनाए थे। जवाब में तिलक ने 55 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली जिसकी मदद से भारत ने 19.2 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीता था। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही थी और उसके लगातार विकेट गिर रहे थे, लेकिन तिलक एक छोर से डटे रहे और मैच फिनिश करके ही पवेलियन लौटे। तिलक ने ना सिर्फ अपनी इस पारी से भारत को जीत दिलाई, बल्कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में अनोखा रिकॉर्ड भी बना लिया था। तिलक टी20 में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। तिलक का पिछली चार टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी में स्कोर नाबाद 72, नाबाद 19, नाबाद 120 और नाबाद 107 रन है। इस तरह तिलक अब तक बिना आउट हुए लगातार 318 रन बना चुके हैं जो किसी अन्य बल्लेबाज की तुलना में सर्वाधिक है। तिलक ने इस मामले में मार्क चापमैन को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2023 में टी20 में बिना आउट हुए लगातार 271 रन बनाए थे, जबकि श्रेयस अय्यर ने 2022 में इस दौरान 240 रन और ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच ने 2018 में बिना आउट हुए लगातार 240 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जमकर चला था तिलक का बल्ला तिलक ने पिछले साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज में भी प्रभावित किया था और अंतिम दो टी20 मुकाबले में शतक जड़ा था। तिलक ने उस दौरे पर सभी चार मैच खेले जिसमें उनका स्कोर डरबन में 33 रन, गकेबरहा में 20 रन, सेंचुरियन में नाबाद 107 और जोहानिसबर्ग में नाबाद 120 रन रहा था। इस तरह तिलक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों में कुल 280 रन बनाए थे। पिछले साल तिलक ने भारत के लिए कुल पांच टी20 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 102 के औसत और 163 के स्ट्राइक रेट से 306 रन बनाए थे जिसमें दो शतक शामिल हैं। वहीं, इस साल उन्होंने दो मैच खेले हैं और अबतक 91 रन बना चुके हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। तिलक ने आर्चर को बनाया था निशाना मैच विजयी पारी खेलने के बाद तिलक ने अपनी रणनीति का खुलासा किया था और कहा था कि दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को निशाने पर रखना उनकी रणनीति का हिस्सा था और इसका उद्देश्य इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को बेअसर करना था, जिससे बाकी टीम हतोत्साहित हो गई। कोलकाता में पहले मैच में चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लेने वाले आर्चर ने दूसरे मैच में चार ओवर में 60 रन लुटाए थे। तिलक ने मैच के बाद कहा था, 'मैं उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को निशाना बनाना चाहता था। यदि आप सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को निशाने पर रखेंगे तो अन्य गेंदबाज दबाव में आ जाएंगे। इसलिए, जब विकेट गिर रहे हों (दूसरे छोर पर), तो मैं विरोधी टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाना चाहता हूं।'