News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन खेलपथ संवाद हल्द्वानी। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आज से आगाज हो गया है। हल्द्वानी में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता के साथ खेलों की शुरुआत हो गई है। अब 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पीएम मोदी खेलों का उद्घाटन करेंगे। हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को सबसे पहले ट्रायथलॉन प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें व्यक्तिगत कैटेगरी में अलग-अलग राज्य के 16 खिलाड़ी भाग ले रहे। पहले दिन ट्रायथलॉन खेल में व्यक्तिगत स्प्रिंट में 32 पुरुष और 32 महिला खिलाडियों ने भाग लिया। खिलाड़ी 750 मीटर तैराकी के बाद 20 किमी साइक्लिंग पूरी की। इसके बाद पांच किमी दौड़ लगाई। पुरुष वर्ग में विजेताः 1. सारंगबम अठौबा मैतेई, मणिपुर, 2. तेलहाइबा सोरम, मणिपुर, 3. पार्थ सचिन, महाराष्ट्र। महिला वर्ग में विजेताः 1. डोली पाटिल, महाराष्ट्र, 2. मानसी विनोद, महाराष्ट्र, 3. अध्या सिंह, मध्य प्रदेश