News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आस्ट्रेलियन ओपन में सुवेई और ओस्टापेंको की जोड़ी को हराया खेलपथ संवाद मेलबर्न। अमेरिका की टेलर टाउनसेंड ने चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा के साथ मिलकर रविवार को सिए सुवेई और येलेना ओस्टापेंको की जोड़ी को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला युगल खिताब अपने नाम किया। टेलर और कैटरीना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-2, 6-7 (4), 6-3 से मात दी। यह उनका साथ में तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। टेलर ने जीत के बाद कहा, यह मेरे लिए बहुत विशेष है क्योंकि मैं पिछली बार 2012 में जब यहां खेली थी तो मैं 15 साल की थी। तब मैंने यहां जूनियर खिताब जीता था। ईमानदारी से कहूं तो यहां होना मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि इस टूर्नामेंट से मुझे अपने सपने को जीने का मौका मिला।