News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सुपर वेल्टरवेट वर्ग में अमेरिका के एल्टन विगिन्स को हराया खेलपथ संवाद नई दिल्ली। स्टार भारतीय मुक्केबाज निशांत देव ने लास वेगास के कॉस्मोपोलिटन में सुपर वेल्टरवेट वर्ग में अमेरिका के एल्टन विगिन्स को हराकर पेशेवर करियर की शानदार शुरुआत की। देव ने शनिवार को छह दौर के मुकाबले के पहले दौर में तकनीकी नॉकआउट के जरिए कुछ सेकेंड रहते हुए जीत दर्ज की। पहले दौर में केवल 20 सेकेंड बचे थे तब रैफरी ने इसे रोक दिया। इस दौरान उन्होंने विगिन्स को दो बार नीचे गिराया। भारतीय तिरंगे की जैकेट पहने हुए आत्मविश्वास से भरे हुए 24 वर्षीय देव ने शानदार मुक्के जड़कर दबदबा बनाया। यह मैच डिएगो पैचेको बनाम स्टीव नेल्सन अंडरकार्ड का हिस्सा था। जीत के बाद देव ने कहा, मैं जीत के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं पिछले 15 साल से इस पल का सपना देख रहा था। आज मैं सबसे बड़ी रिंग में खड़ा हूं। मैं यह जीत भारत को समर्पित करता हूं, आज गणतंत्र दिवस है और मेरे पिता का जन्मदिन भी है इसलिए मैं इसे उन्हें भी समर्पित करता हूं। हाल के दिनों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय मुक्केबाजों में से एक देव ने पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने प्रोमोटर एडी हर्न एंड मैचरूम बॉक्सिंग के साथ करार किया है। 2023 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता देव अभी पूर्व पेशेवर मुक्केबाज रोनाल्ड सिम्स से ट्रेनिंग ले रहे हैं। देव ने कहा, भारत से पहले विश्व चैंपियन बनने का रास्ता अब शुरू होता है। किसी भी भारतीय ने ऐसा कभी नहीं किया है, मैं भारत से पहला विश्व चैंपियन बनना चाहता हूं और एक विरासत बनाना चाहता हूं।