News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
11वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट चैम्पियनशिपः उत्तर प्रदेश के खाते में सात पदक खेलपथ संवाद लखनऊ। बिना किसी शासकीय मदद के उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ड्रैगन बोट चैम्पियनशिप में पांच स्वर्ण पदक जीतकर इस खेल में एक नई पटकथा लिखी। ड्रैगन बोट इंडिया व पारंपरिक खेल महासंघ की ओर से केरल में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट चैम्पियनशिप में यूपी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण और दो रजत पदक हासिल किए। केरल में 16 से 19 जनवरी तक हुई 11वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट चैम्पियनशिप में यूपी की 30 सदस्यीय टीम में तीन खिलाड़ी गोरखपुर के थे, जिन्होंने टीम की जीत में महत्यपूर्ण योगदान दिया। यूपी की 30 सदस्यीय टीम में पांच लड़कियां व 25 लड़के थे। उत्तर प्रदेश में ड्रैगन बोट खेल के अभ्यास की सुविधा नहीं होने के कारण कोच विकास पॉल के साथ टीम ने एक महीने रुड़की में अभ्यास किया। उसके बाद प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची। उत्तर प्रदेश की टीम इसके पहले भी दो बार इस चैम्पियनशिप में हिस्सा ले चुकी है, लेकिन पहली बार मेडल जीता है। उत्तर प्रदेश की टीम ने पुरुष 1000 मीटर, मिक्स 500 मीटर, मिक्स 200 मीटर, पुरुष 200 मीटर, पुरुष 100 मीटर में स्वर्ण, मिक्स 1000 मीटर और मिक्स 100 मीटर रेस में रजत पदक प्राप्त किया। गोरखपुर से अंकित चौधरी, रितेश चौधरी और विशाल कुमार ने प्रतिभाग किया। कोच विकास पॉल और ड्रैगन बोट संघ के सचिव आकाश मौर्य के निर्देशन में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। केरल में कमाल का प्रदर्शन करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम को खेलप्रेमियों ने बधाई देते हुए प्रशिक्षकों के योगदान की जमकर सराहना की। प्रशिक्षकों का कहना है कि यदि सरकार इस खेल को प्रोत्साहित करे तो ड्रैगन बोट मे उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी सफलता का परचम फहरा सकते हैं।