News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
तीन लाख रुपये का विशेष पुरस्कार मिला खेलपथ संवाद रेवाड़ी। कर्नाटक के बेलगाम में 16 जनवरी को 16वीं सीनियर नेशनल मेंस एंड वूमेंन्स बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का समापन हुआ। इसमें देश भर से लगभग 400 बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 80 किलोग्राम वजन वर्ग के विजेता रेवाड़ी के राहुल ने ओवरऑल प्रतियोगिता जीती। राहुल को तीन लाख रुपये का विशेष पुरस्कार मिला। इससे पूर्व इंडियन बाडी बिल्डर्स संघ मुम्बई की कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें रेवाड़ी के एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिजिक स्पोर्ट्स फेडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी को भारतीय बॉडी बिल्डर्स संघ का चीफ पैटर्न चुना गया। उन्हें मंच पर विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया।