News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बोलीं- अभी इस खेल में काफी कुछ हासिल करना है खेलपथ संवाद नई दिल्ली। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने 23 दिसम्बर, 2024 को वेंकट दत्ता साई के साथ शादी रचाई थी। उदयपुर में हुई इस हाईप्रोफाइल शादी में दोनों के परिवार और करीबी लोग ही उपस्थित रहे थे। शादी के बाद अब सिंधू एक बार फिर खेल की तरफ लौट आई हैं। टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने कहा कि उनमें जीत की भूख बरकरार है, अभी काफी कुछ हासिल करना है। पीवी सिंधू 14 से 19 जनवरी के बीच हो रहे इंडिया ओपन 2025 टूर्नामेंट में खेलेंगी। सिंधू ने वापसी के बाद इंडोनेशिया के अनुभवी कोच इरवानस्याह आदि प्रतामा की देखरेख में अभ्यास शुरू कर दिया है। हैदराबाद की इस 29 साल की पूर्व विश्व चैम्पियन ने पिछले दो साल में कई कोच के साथ काम किया है लेकिन उन्हें अपेक्षित सफलता नहीं मिली। इसमें पेरिस ओलम्पिक में पदक जीतने से विफल रहना भी शामिल है। पिछले महीने अपनी शादी के बाद मलेशिया ओपन से चूकने के बाद इंडिया ओपन सुपर 750 में वापसी करने वाली सिंधू ने कोच इरवानस्याह की देख-रेख में अभ्यास शुरू कर दिया। इंडोनेशिया के इस कोच को जोनाथन क्रिस्टी और एंथोनी गिंटिंग जैसे पुरुष एकल खिलाड़ियों के करियर को संवारने का श्रेय दिया जाता है। सिंधू ने इंडिया ओपन की पूर्व संध्या पर कहा, मैं अभी बेंगलुरु में कोच इरवानस्याह के देखरेख अभ्यास कर रही हूं। अभी डेढ़ सप्ताह ही हुए हैं। मूल रूप से वह महिला एकल कोच हैं और साथ ही वह कुछ युवा लड़कों को भी प्रशिक्षित कर रहे हैं। मैं उनके साथ काम जारी रखना चाहती हूं। कोच और खिलाड़ी के बीच समझ काफी अहम होती है। इसमें समय लगेगा। हमें एक-दूसरे की सोच को समझने के लिए कुछ अभ्यास सत्रों की आवश्यकता होगी। भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी ने आगे कहा, मैंने उनके बारे में बहुत कुछ सुना है और मुझे लगा कि वह मेरे लिए सही कोच हैं। जिस तरह से वह प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को लेकर योजना बनाते हैं वह शानदार है।