News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में करेंगे गेंदबाजी खेलपथ संवाद मुंबई। करीब 14 महीने पहले अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई। शमी (34 वर्ष) ने भारत के लिए आखिरी मैच 19 नवम्बर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में खेला था। उस मुकाबले के बाद टखने की चोट के कारण लम्बे समय तक टीम से बाहर रहे। इसके लिए उन्होंने पिछले साल सर्जरी करवाई थी। घुटने में सूजन के कारण शमी ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं हो सके। कोलकाता में 22 जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज में सूर्यकुमार यादव 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे। भारतीय टीम इस प्रकार है : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतिश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।