News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अंडर-19 वनडे क्रिकेट में 157 गेंदों पर ठोके नाबाद 346 रन मुंबई ने 50 ओवर में तीन विकेट पर खड़ा किया 563 रनों का पहाड़ खेलपथ संवाद नई दिल्ली। मुंबई की 14 साल की सलामी बल्लेबाज इरा जाधव अंडर-19 क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। अंडर-19 महिला वनडे ट्रॉफी में मुंबई के लिए बल्लेबाजी करते हुए इरा ने रिकॉर्ड अपने नाम किया और अंडर-19 में सर्वोच्च रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं। इरा ने इस मामले में भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ा। अलूर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में इरा ने मेघालय के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपनी मैराथन पारी में 42 चौके और 16 छक्के लगाए। इरा 157 गेंदों पर 346 रन बनाकर नाबाद रहीं और उनकी दमदार पारी की मदद से मुंबई ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 563 रन का स्कोर बनाया। यह सभी आयु वर्ग के किसी भी टूर्नामेंट में भारतीय महिला घरेलू टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। इतना ही नहीं, इरा बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीमित ओवर के किसी टूर्नामेंट में तिहरा शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी हैं। अब तक कोई पुरुष खिलाड़ी भी ऐसा नहीं कर सका है। आठ साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहीं इरा ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के लिए हुई नीलामी में नाम पंजीकृत कराया था। वह मिनी नीलामी में शामिल होने वाली युवा खिलाड़ी थीं, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। इरा ने बताया कि वह भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज को अपनी प्रेरणा मानती हैं। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, जेमिमा रोड्रिग्ज को मैं क्रिकेट में अपनी प्रेरणा मानती हूं। जिस तरह वह टीम की साथी खिलाड़ियों को हैंडल करती हैं और मैदान पर ऊर्जा लेकर उतरती हैं वो मुझे पसंद है। मेरा लक्ष्य राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना है। मैं विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं।