News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ऑस्ट्रेलियन ओपनः टॉमस माचाक से मिली हार खेलपथ संवाद मेलबर्न। भारतीय टीम के स्टार एकल खिलाड़ी सुमित नागल वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रभावित नहीं कर सके और उनका सफर पहले ही दौर में समाप्त हो गया। सुमित को पुरुष एकल वर्ग में दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी टॉमस माचाक से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। चेक गणराज्य के माचाक ने नागल को 3-6, 1-6, 5-7 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। विश्व में 91वीं रैंकिंग पर मौजूद नागल शुरू में आत्मविश्वास से भरे लग रहे थे और उन्होंने अपने पहले तीन सर्विस गेम में सिर्फ दो अंक गंवाए। हालांकि एक डबल फॉल्ट और लगातार की गई गलतियों के कारण उन्होंने सातवें और नौवें गेम में अपनी सर्विस गंवा दी। इससे माचाक ने पहला सेट जीत लिया। दूसरे सेट में नागल को शुरू में माचाक की सर्विस तोड़ने का मौका मिला, लेकिन चेक खिलाड़ी ने मजबूती से खेलते हुए ब्रेक प्वाइंट बचा लिया। इसके बाद माचाक ने नियंत्रण बनाते हुए महज 36 मिनट में सेट जीत लिया। दो सेट से पिछड़ने के बाद नागल ने तीसरे सेट में जोरदार वापसी की और शुरुआती ब्रेक हासिल किया। इससे उन्होंने 3-0 की बढ़त हासिल की और इसे 5-3 तक बढ़ाया। हालांकि एक और डबल फॉल्ट सहित कई गलतियों के कारण माचाक ने महत्वपूर्ण ब्रेक के साथ वापसी की। चेक खिलाड़ी ने लय का फायदा उठाते हुए मैच को अपने नाम किया। पिछले साल नागल ने क्वालिफायर के जरिये ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में पहुंचकर सुर्खियां बटोरीं थीं। वह तब पहले दौर में उच्च रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराने के बाद दूसरे दौर में बाहर हो गए। इस बार माचाक के खिलाफ पहले दौर में मिली हार से एकल स्पर्धा में भारत का अभियान समाप्त हो गया। युगल वर्ग में भारतीय प्रतिनिधित्व जारी है। पिछले साल के पुरुष युगल चैम्पियन रोहन बोपन्ना इस साल कोलंबिया के निकोलस बैरिएंटोस के साथ जोड़ी बनाएंगे। युगल ड्रॉ में अन्य भारतीय खिलाड़ियों में युकी भांबरी, एन श्रीराम बालाजी और रित्विक बोलिपल्ली शामिल हैं जो अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे।