News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले दिग्गज टेनिस खिलाड़ी का बयान चौंकाने वाला खेलपथ संवाद मेलबर्न। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले बड़ा दावा किया है और कहा कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में क्वारेंटीन के दौरान उन्हें जहर दिया गया था। 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच को 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन से ठीक पहले कोविड-19 का टीकाकरण नहीं कराने के कारण डिटेन किया गया था। ऑस्ट्रेलिया में उस वक्त नियम था कि कोई भी बिना कोविड-19 टीकाकरण के देश में नहीं आ सकता है और जोकोविच पर आरोप था कि उन्होंने ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लेने के लिए मेलबर्न की यात्रा करने के दौरान गलत जानकारी दी थी। ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले उनका वीजा रद्द कर दिया गया था और बाद में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से वापस भेजा गया था। जोकोविच ने इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ी थी और इस दौरान उन्हें मेलबर्न के एक होटल में रखा गया था। जोकोविच एक बार फिर ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं जहां वह 12 जनवरी से शुरू हो रहे इस ग्रैंडस्लैम में अपने 25वें खिताब के लिए उतरेंगे। जोकोविच ने कहा, मुझे कुछ स्वास्थ दिक्कतें हुई थी। मुझे अहसास हुआ कि मेलबर्न के उस होटल में मुझे ऐसा खाना खिलाया गया था जिसमें जहर मिला था। यही एकमात्र तरीका था जिससे ऐसा किया जा सकता था। 'सर्बिया लौटने पर हुआ था खुलासा' 24 बार के इस ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने खुलासा करते हुए बताया कि सर्बिया लौटने के बाद उनका टेस्ट किया गया था जिसमें यह पाया गया था कि उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। उस साल जोकोविच कोविड-19 टीकाकरण नहीं कराने के चलते वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि, इन सब विवाद के बावजूद जोकोविच 2023 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पहुंचे थे और उन्होंने मेलबर्न में अपना 10वां खिताब जीता था। इसके बाद इस सर्बियाई खिलाड़ी ने 2024 में भी वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लिया था। जोकोविच ने कहा कि उनके मन में मेलबर्न या ऑस्ट्रेलिया को लेकर कोई शिकायत नहीं है, लेकिन उनके साथ उस वक्त जो हुआ वो उनके करियर का एक अहम अध्याय बना हुआ है। जोकोविच ने कहा, सच कहूं तो मुझे इससे काफी धक्का लगा था। पिछले जितने बार मैं ऑस्ट्रेलिया पहुंचा और मुझे पासपोर्ट कंट्रोल और आव्रजन से गुजरना पड़ता है तो मुझे तीन साल पहले की वो बातें याद आ जाती हैं। मुझे हमेशा लगता है कि जो व्यक्ति मेरा पासपोर्ट देख रहा हैं वो मुझे फिर डिटेन करेगा या जाने देगा।