News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शतरंज खिलाड़ी ने प्रधानमंत्री मोदी और खेल मंत्री को दिया धन्यवाद खेलपथ संवाद नई दिल्ली। शतरंज के विश्व चैम्पियन डी गुकेश ने गुरुवार को प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री मनसुख मांडविया को धन्यवाद दिया। बता दें कि, गुकेश हाल ही में सबसे कम उम्र के विश्व चैम्पियन बने थे। उन्होंने चीन के डिंग लिरेन को हराया था। वह विश्वनाथन आनंद के बाद यह खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय शतरंज खिलाड़ी हैं। गुकेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए 'एक्स' पर लिखा, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मैं प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुने जाने पर वास्तव में आभारी हूं और विनम्र महसूस कर रहा हूं। आपके शब्दों और मार्गदर्शन ने मुझे हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में खेल मंत्री मनसुख मांडविया को भी टैग करते हुए लिखा, मैं वादा करता हूं की शतरंज की बिसात और उसके बाहर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखूंगा। आपके निरंतर समर्थन के लिए माननीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया जी को धन्यवाद। गुकेश को निशानेबाज मनु भाकर, हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा-एथलीट प्रवीण कुमार के साथ देश के सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए चुना गया है। 22 वर्ष की मनु एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी बनी थीं जिन्होंने अगस्त में पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। पेरिस ओलंपिक में ही हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीता। 18 वर्ष के गुकेश सबसे युवा विश्व चैंपियन बने जो पिछले साल शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक में भी सूत्रधार रहे थे। पैरा हाई जंपर प्रवीण ने पेरिस पैरालंपिक में टी64 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। यह उन खिलाड़ियों की श्रेणी है जिनका घुटने से नीचे एक या दोनों पैर नहीं होता है और वे दौड़ने के लिए कृत्रिम पैर पर निर्भर होते हैं।