News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय बेटियों ने 211 रनों से जीता पहला वनडे खेलपथ संवाद बड़ोदरा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 211 रनों से रौंद डाला। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 314 रन बनाए जवाब में कैरेबियाई टीम महज 103 रनों पर सिमट गई। भारत की जीत में स्मृति मंधाना ने 91 रनों की पारी खेलकर बड़ा योगदान दिया, दूसरी ओर रेणुका सिंह ने 5 विकेट चटकाए। अब तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। इसी मैच के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर का कैच भी चर्चा का केंद्र बना। बड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। यह फैसला उस पर भारी पड़ा क्योंकि स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने 110 रनों की सलामी साझेदारी कर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। स्मृति मंधाना ने 91 रनों का योगदान दिया, वहीं प्रतिका ने 40 रन बनाए। उनके अलावा हरलीन देओल ने 44 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 34 रनों की पारी खेली। इस सबके बीच जेमिमा रोड्रिग्ज भी छाई रहीं, जिन्होंने 19 गेंदों में 31 रन की कैमियो पारी खेलकर भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। 315 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बहुत खराब रही। वेस्टइंडीज की दोनों सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज और कियाना जोसेफ शून्य के स्कोर पर आउट हो गईं। आलम यह था कि वेस्टइंडीज की आधी टीम 26 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी। शेमान कैम्पबेल ने 21 रन और एफी फ्लेचर ने 24 रन बनाकर अपनी टीम की हार को टालने का प्रयास जरूर किया, लेकिन कुल प्रदर्शन को देखते हुए वेस्टइंडीज की हार निश्चित थी। मैच में वेस्टइंडीज की सात बल्लेबाज रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सकी। भारत के लिए गेंदबाजी में रेणुका ठाकुर ने 5 विकेट लिए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उनके अलावा प्रिया मिश्रा ने दो, दीप्ति शर्मा और टिटस साधू ने एक-एक विकेट लिया।