News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सीनियर नेशनल में चैम्पियन बनने वाली पहली पंजाबी खिलाड़ी खेलपथ संवाद संगरूर। झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप मेंं पंजाबी यूनिवर्सिटी के तीरंदाजों ने पांच पदक जीते। इस प्रतियोगिता में परनीत कौर ने तीन स्वर्ण सहित कुल चार पदक जीते। परनीत सीनियर नेशनल में चैम्पियन बनने वाली पहली पंजाबी तीरंदाज बन गईं। खेल विभाग के निदेशक प्रो. अजीता ने बताया कि राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप मेंं पंजाबी यूनिवर्सिटी की मुक्केबाज परनीत कौर ने चार पदक तथा रवि मलिक ने एक रजत पदक जीता। उन्होंने बताया कि परनीत कौर ने विभिन्न तीरंदाजी स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि वह सीनियर नेशनल में चैम्पियन बनने वाली पहली पंजाबी खिलाड़ी बन गई हैं। रवि मलिक ने रजत पदक जीता। डीन एकेडमिक प्रो. नरिंदर कौर मुल्तानी और रजिस्ट्रार प्रो. संजीव पुरी ने दोनों खिलाड़ियों और उनके कोच सुरिंदर सिंह रंधावा को विशेष रूप से बधाई दी। इस उपलब्धि पर उन्होंने कहा कि पंजाबी यूनिवर्सिटी को परनीत कौर जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर गर्व है। उन्होंने बताया है कि मानसा जिले से संबंध रखने वाली परनीत कौर विश्व स्तर पर तीरंदाजी के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कर रही हैं। इससे पहले भी वह पंजाबी यूनिवर्सिटी को कई अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां दिला चुकी हैं।