News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
स्मृति मंधाना और ऋचा घोष के सामने वेस्टइंडीज पस्त भारत ने बनाया टी20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर खेलपथ संवाद मुम्बई। भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम टी20 मैच में रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। अंतिम मुकाबले में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टी-20 का अपना रिकॉर्डतोड़ स्कोर चार विकेट पर 217 रन खड़ा किया। गुरुवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 217 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 157 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 दिसंबर से शुरू होगी। इस सीरीज में भी भारतीय टीम मेहमानों पर शिकंजा कसने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी। चिनेल हेनरी 16 गेंद में चार छक्कों और तीन चौकों से 43 रन बनाकर टीम की शीर्ष स्कोरर रहीं जबकि डिएंड्रा डॉटिन (25) और कप्तान हेली मैथ्यूज (22) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं। भारत के लिए स्पिनर राधा यादव ने 29 रन देकर चार विकेट चटकाए। उनके अलावा रेणुका सिंह, सजीवन सजना, तितास साधू और दीप्ति शर्मा को एक-एक सफलता मिली। स्मृति मंधाना के लगातार तीसरे अर्धशतक और ऋचा घोष के टी20 में सबसे तेज अर्धशतक की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। भारत ने चार विकेट पर 217 रन बनाकर यूएई के खिलाफ बनाए गए पांच विकेट पर 201 रन के स्कोर को पीछे छोड़ दिया। मंधाना ने 30वां टी20 अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही वह टी20 में सर्वाधिक 50 से अधिक का स्कोर करने वाली महिला बल्लेबाज बन गईं। उन्होंने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (29) को पीछे छोड़ा। मंधाना ने 47 गेंद में 13 चौकों, एक छक्के की मदद से 47 गेंद में 77 रन की पारी खेली, जबकि ऋचा ने 21 गेंद में तीन चौकों, पांच छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। उन्होंने 18 गेंद में सबसे तेज अर्धशतक के मामले में सोफी डिवाइन और फीबी लिचफील्ड बराबरी की। मंधाना ने पहले दो टी20 में 54 और 62 रन बनाए थे। राघवी बिष्ट भी चमकीं दूसरे विकेट के लिए मंधाना ने जेमिमा रोड्रिग्स (39) के साथ 55 गेंद में 98 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने राघवी बिष्ट (नाबाद 31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। पावरप्ले में भारत ने एक विकेट पर 61 रन बनाए, जिसमें मंधाना का योगदान 38 रन का था। भारत ने 10.2 ओवर में सौ रन पूरे किए। मंधाना ने आलिहा पर लगातार दो चौके लगाकर 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। ऋचा घोष ने आते ही डॉटिन पर छक्का लगाया। 19वें ओवर में उन्होंने मैथ्यूज पर लगातार दो छक्के लगाए और भारत को दूसरी बार टी20 में 200 के स्कोर तक पहुंचाया। 20वें ओवर में उन्होंने पांचवां छक्का लगाकर 18 गेंद में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने राघवी के साथ 32 गेंद में 70 रन जोड़े। उन्होंने इस सीरीज के दूसरे टी20 में ही अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।