News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सर्वाधिक बार 50+ स्कोर कर चुके हैं जडेजा
2017 के बाद बल्लेबाजी में 15 बार किया ऐसा खेलपथ संवाद ब्रिसबेन। भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया और अर्धशतक जड़ा। जडेजा ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में चौथे दिन धैर्य रखकर बल्लेबाजी की और वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के सामने सहज नजर आए। जडेजा ने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक जमाया। जडेजा ने मंगलवार को केएल राहुल के साथ मिलकर 50 से अधिक रनों की साझेदारी की थी। जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट में मौका नहीं मिला था क्योंकि टीम इंडिया ने वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन को खिलाने का फैसला किया था। पर्थ टेस्ट में वाशिंगटन और एडिलेड में अश्विन को मौका मिला था। जडेजा को गाबा टेस्ट में मौका मिला और उन्होंने इसका फायदा उठाया। जडेजा ने केएल राहुल के साथ साझेदारी के बाद दूसरे छोर से अकेले संभाला। हालांकि, उनकी अर्धशतकीय पारी भी भारतीय टीम को मुश्किल से नहीं उबार सकी क्योंकि भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा है। जडेजा पहली पारी में 123 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने अर्धशतक लगाने के बाद एक बार फिर अपने सिग्नेचर स्टाइल में जश्न मनाया। उन्होंने बैट को तलवारबाजी वाले अंदाज में लहराकर जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस सीरीज में यह जडेजा का पहला मैच है और पहली पारी में ही उन्होंने अर्धशतक जमा दिया। जडेजा के रन बनाने से भारत का निचला क्रम मजबूत हुआ है। सातवें नंबर पर जमकर बोला है जडेजा का बल्ला सर जडेजा का बल्ला टेस्ट में सातवें या इससे निचले स्थान पर जमकर बोलता है। जडेजा 2017 से अब तक टेस्ट प्रारूप में इस स्थान पर खेलते हुए 15 बार 50 से अधिक का स्कोर बना चुके हैं जो दुनिया के किसी भी बल्लेबाज की तुलना में अधिक है। इस सूची में दूसरे स्थान पर निरोशन डिकवेला हैं जिन्होंने इस स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए 12 बार 50+ स्कोर बनाया है। जडेजा ने ब्रिसबेन में बल्लेबाजी से अपना दम दिखाया है। घरेलू टेस्ट सीरीज में हमेशा प्राथमिकता में रहे जडेजा विदेश में भी भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित होते हैं। जडेजा गाबा टेस्ट में जब बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तो टीम का स्कोर पांच विकेट पर 74 रन था और रोहित शर्मा अपना विकेट गंवा चुके थे। इसके बाद जडेजा ने केएल राहुल के साथ मिलकर 67 रनों की साझेदारी की, लेकिन राहुल स्लिप में स्टीव स्मिथ द्वारा शानदार कैच पकड़े जाने के कारण आउट हो गए और यह साझेदारी टूट गई। जडेजा टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन ऑलराउंडर में शामिल हैं। उन्होंने SENA देशों यानी दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में 22 टेस्ट मैचों में 30 के औसत से 984 रन बनाए हैं।