News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नेशनल कबड्डी में गोल्ड जीतने पर नेहा का शानदार स्वागत भाणा के स्टेडियम में खिलाड़ी बेटी का नोटों व फूलों की मालाओं से अभिनंदन खेलपथ संवाद कैथल। नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर गांव व जिले का नाम रोशन करने वाली गांव पाई की नेहा ढुल का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। प्रतियोगिता महाराष्ट्र के अमरावती में हुई थी। सोमवार को नेहा ढुल के गांव पहुंचने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो वे अपने बाइक, गाड़ी व ट्रैक्टर लेकर साथ लगते गांव भाणा में पहुंचे। भाणा के स्टेडियम में नेहा का नोटों व फूलों की मालाओं से स्वागत किया गया। महिलाओं ने पारम्परिक गीतों के साथ नेहा का मान बढ़ाया। भाणा से रोड शो के साथ खिलाड़ी नेहा को लेकर ग्रामीण पाई के सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे जहां प्रिंसिपल रामपाल ढुल, एमडी राजेंद्र कुमार, प्रबंधक समिति सदस्य शमशेर ने उन्हें ट्राफी, शॉल व नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया। किसान परिवार में जन्मी 13 वर्षीय नेहा गांव के ही सरस्वती स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा है। नेहा ने कहा कि उसका सपना देश के लिए खेलना है। इसके लिए वे कोच बलदेव के मार्गदर्शन में लगातार मेहनत कर रही है। नेहा के पिता सुरेंद्र ढुल ने कहा कि बेटी ने थोड़े समय में ही इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। मां रेखा ने भी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।