News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ओलम्पिक पदक विजेता ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर खेलपथ संवाद नई दिल्ली। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने शनिवार को वेंकट दत्ता साई से सगाई कर ली। वह 22 दिसम्बर को झीलों के शहर कहे जाने वाले उदयपुर में शादी रचाएंगी। सिंधू ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। बैडमिंटन खिलाड़ी के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजी में कार्यकारी निदेशक हैं। वेंकट ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज से डिप्लोमा किया है। उन्होंने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ बिजनेस एडिमिनिस्ट्रेशन से बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया और फिर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बंगलूरू से डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल की। वेंकट के लिंक्डिन प्रोफाइल के मुताबिक, वह जेएसडब्ल्यू के साथ समर इंटर्न के साथ-साथ इन हाउस कंसल्टेंट के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने अपने प्रोफाइल में यह भी बताया है कि वह आईपीएल टीम को भी मैनेज कर चुके हैं। उन्होंने 2019 में सोर एप्पल एसेट मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया है। पीवी सिंधू के शादी के इवेंट्स 20 दिसंबर से शुरू होंगे और दोनों परिवार 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक रिसेप्शन भी देंगे। सिंधू के पिता पीवी रमना ने हाल ही में पीटीआई को बताया था कि यह सब एक महीने पहले ही तय हुआ। पीवी रमना ने कहा- दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ। यह एकमात्र संभावित समय था क्योंकि जनवरी से उसका (सिंधू का) कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है। दो साल और चार महीने का खिताबी सूखा खत्म किया 29 वर्षीय बैडमिंटन स्टार ने हाल ही में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन का खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में चीन की वू लुओ यू को हराकर महिला एकल का खिताब जीता था। लखनऊ में खेले गए फाइनल मैच में पूर्व विश्व चैंपियन ने चीन की वू लुओ यू को 21-14 21-16 से मात दी और तीसरी बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। वह इससे पहले 2017 और 2022 में भी ट्रॉफी जीती थीं। सिंधू ने दो साल और चार महीने के अंतराल के बाद पोडियम का शीर्ष स्थान प्राप्त किया। उन्होंने आखिरी खिताब जुलाई 2022 में सिंगापुर ओपन में जीता था। इस साल वह मई में मलयेशिया मास्टर्स सुपर 500 के फाइनल में भी पहुंची थी।