News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफीः मुंबई सेमीफाइनल में पहुंचा, यूपी को दिल्ली से मिली हार खेलपथ संवाद बेंगलूरु। अजिंक्य रहाणे की 45 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 84 रन की पारी के दम पर मुंबई ने विदर्भ को छह विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्थव तायडे और अपूर्व वानखेड़े के अर्धशतकों से 20 ओवर में छह विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में रहाणे के अलावा सूर्यांश शेडगे की 12 गेंदों पर एक चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 36 रनों की पारी के दम पर मुंबई ने 19.2 ओवर में चार विकेट पर 224 रन बनाकर जीत दर्ज की। लक्ष्य का पीछा करते हुए पृथ्वी शॉ और रहाणे ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़कर मुंबई को मजबूत शुरुआत दिलाई। पृथ्वी 26 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए और अर्धशतक लगाने से चूक गए। मुंबई के इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (5) और सूर्यकुमार यादव (9) के विकेट जल्द ही गंवा दिए, लेकिन रहाणे टिके रहे और उन्होंने तेज तर्रार पारी खेल अर्धशतक पूरा किया। रहाणे की पारी का अंत यश ठाकुर ने किया। रहाणे के आउट होने के बाद शिवम दुबे और सूर्यांश ने मोर्चा संभाला और मुंबई को जीत दिलाने में सफल रहे। शिवम 22 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से नाबाद 37 रन बनाने में सफल रहे। अनुज रावत के दम पर जीती दिल्ली बंगलूरु में खेले गए एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को 19 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुज रावत के 33 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट पर 193 रन बनाए। जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम निर्धारित ओवर में 174 रन ही बना सकी। प्रियम के अलावा यूपी के अन्य बल्लेबाज रहे फेल उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और प्रियांश आर्या (44) तथा यश ढुल (42) ने पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने दमदार पारी खेली और दिल्ली को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश के लिए प्रियम गर्ग ने 34 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन की पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके जिस कारण उत्तर प्रदेश की टीम लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकी।