News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ऑल इंडिया कोटनाला कप कराटे चैम्पियनशिप का समापन खेलपथ संवाद इंदौर। ऑल इंडिया कोटनाला कप कराटे चैम्पियनशिप का सोमवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि बिनोद कुमार ने विजेता कराटेबाजों का हौसला बढ़ाते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से आगामी अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल भी आयोजित किए गए। आयोजन सचिव मास्टर सईद आलम ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, विजय नगर शाखा के सहायक महाप्रबंधक नवीन कुमार ओस्तवाल ने की। मुख्य अतिथि बिनोद कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। विशेष अतिथियों में स्काउट एवं गाइड इंदौर जिला के सहायक कमिश्नर सुरेंद्र सिंह सिसोदिया, नवाज़ गोरी और जहांगीर खान शामिल थे। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत करण सिंह चौहान, विशाल सैनी, प्रमेंद्र वासनिक और फैजान खान ने किया। संचालन सुमित्रा चंद्रवंशी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन शाहरुख खान ने किया। इस अवसर पर अलका लश्करी का विशेष सम्मान किया गया। इस आयोजन से युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के साथ उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर भी मिला। बालिका वर्ग स्वर्ण पदक विजेता शनाया चिंचोलिकर, अलिशा खान, माही पाल, आकीफा अंसारी, हबीबा खान, फातिमा खान, नित्या सिंह चौहान, सनाया मौर्य, तय्यबा अली, ज़ीनत अंसारी, कोन्या सिंह, जोया अंसारी, अर्पिता सोलंकी, शिनम खान, तहमीना कुरेशी, महक मंसूरी, तंजीला खान, शुमायला कुरेशी, शाजिया खान, मेहरिश सिद्दीकी, तस्मिया मंसूरी, रीजा फातिमा, माइस खान, तायबा बी, वसीम अहमद, साराह फारुकी, अलिशा मंसूरी और हया खान। बालक वर्ग स्वर्ण पदक विजेता आधवन लश्करी, अभ्युदय सिंह चौहान, जैद नवाज़, आतिफ नियाज़ी, मजहर खान, अतहर खान, हर्षल कुरेशी, सुमेध श्रीवास्तव, जयदीप वर्मा, सूफियान खान, आयान खान, सूर्यांश वर्मा, अबूजर अंसारी, दैविक ओझा, हमजा खान, रुद्राक्ष उपाध्याय, शाहनवाज अंसारी, चिराग गणवीर, शान नवाज़, आयुष यादव, अक्षत राठौर और कृष चौधरी ने अपने-अपने इवेंट में स्वर्ण पदक जीते।