News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दोनों खिलाड़ियों के एक समान पांच-पांक अंक खेलपथ संवाद सिंगापुर। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के खिलाफ विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की 10वीं बाजी भी ड्रॉ खेली। शनिवार को गुकेश ने अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी का डटकर सामना किया और मुकाबले को बराबरी पर बनाए रखा। गुकेश इस दौर में काले मोहरों से खेलने उतरे और उन्होंने अपना दम दिखाया। लिरेन ने भी इस दौरान कोई जोखिम नहीं लिया और ड्रॉ पर सहमति जताई। दोनों खिलाड़ी 36 चाल के बाद अंक बांटने पर सहमत हो गए। गुकेश और लिरेन के बीच पिछली सात बाजियां ड्रॉ रही हैं, जबकि दोनों कुल आठ बार ड्रॉ खेल चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों के एक समान पांच-पांक अंक हैं। इस चैम्पियनशिप में अब सिर्फ चार दौर की बाजी बाकी है और जो भी खिलाड़ी पहले 7.5 अंक बनाएगा वो चैम्पियन बनकर उभरेगा। अगर 14 दौर के बाद भी मुकाबला बराबरी पर रहता है तो विजेता का निर्धारण करने के लिए टाइम कंट्रोल के आधार पर मैच खेला जाएगा। चीन के 32 वर्षीय लिरेन ने शुरुआती मैच जीता था, जबकि भारत के 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर गुकेश तीसरे मैच में विजयी रहे थे। लिरेन ने फिर से लंदन सिस्टम में शुरुआत की लेकिन इस बार उन्होंने इसमें थोड़ा बदलाव किया जिससे मोहरों की संरचना बन गई। हो सकता है कि उनकी यह रणनीति किसी और दिन कारगर साबित हो जाती लेकिन गुकेश ने फिर से किसी तरह का जोखिम उठाना उचित नहीं समझा और वह भी आधा अंक हासिल करने के लिए ही खेलते रहे। सबसे कम उम्र के चैलेंजर गुकेश ने अभी तक चीन के ग्रैंडमास्टर की हर चुनौती का डटकर सामना किया है। 10वीं बाजी शुरू होने से पहले लिरेन के पास सफेद मोहरों से खेलने के लिए तीन बाजियां थी लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। अब बाकी बची चार बाजियों में दोनों खिलाड़ी दो दो बार सफेद मोहरों से खेलेंगे और ऐसे में यह मुकाबला थोड़ा रोमांचक बन गया है।