News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दिल्ली के प्रणय ने व्यक्तिगत में दो और टीम स्पर्धा में एक स्वर्ण जीता खेलपथ संवाद नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के डरबन में कॉमनवेल्थ कराटे चैम्पियनशिप में प्रणय शर्मा ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने दो पदक व्यक्तिगत और एक टीम स्पर्धा में जीता है। 75 किलो भारवर्ग के फाइनल में प्रणय ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत हासिल की। इससे पहले उन्होंने बोत्सवाना और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिभागियों को मात दी। प्रणय जनकपुरी के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया, बोत्सवाना के खिलाड़ियों को हराया है। विश्वस्तर पर कराटे चैम्पियनशिप में इससे पहले उन्होंने कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप 2022 में भी सिल्वर मेडल जीता था। तीन स्वर्ण के साथ अक्षय का कॉमनवेल्थ कराटे में दबदबा दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित कॉमनवेल्थ कराटे चैम्पियनशिप में अमर उजाला में कार्यरत अक्षय महारा भूषणम का गोल्डन हैट्रिक के साथ दबदबा रहा। उन्होंने 84 किलोग्राम भारवर्ग में खिताब जीता। कॉमनवेल्थ कराटे चैम्पियनशिप में अक्षय ने व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में कुल तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए। अक्षय ने नाइजीरिया, स्कॉटलैंड बोत्सवाना और इंग्लैंड के प्रतिद्वंद्वियों पर दबदबा बनाया और फाइनल में 10-0 की जीत के साथ श्रेष्ठता साबित की। हर मुकाबले में उनकी जीत का अंतराल कम से कम 8 अंक का रहा। प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने महज एक अंक गंवाया। अक्षय ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में पहला पदक 2018 में जूनियर वर्ग (76 किग्रा) में और दूसरा 2022 में सीनियर वर्ग में जीता था।