News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पांचवीं बार खिताब जीतने पर प्रशंसा में पढ़े कसीदे, दी बधाई खेलपथ संवाद नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरुष जूनियर एशिया कप जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम की सराहना करते हुए गुरुवार को कहा कि उनके बेजोड़ कौशल, अटूट धैर्य और अविश्वसनीय टीम वर्क ने इस जीत को इस खेल के गौरवशाली इतिहास में दर्ज कर दिया। मोदी ने एक्स पर लिखा, हमें अपने हॉकी चैम्पियनों पर गर्व है। हमारी पुरुष जूनियर टीम ने जूनियर एशिया कप 2024 का खिताब जीता है। यह भारतीय हॉकी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। उनके बेजोड़ कौशल, अटूट धैर्य और अविश्वसनीय टीम वर्क ने इस जीत को इस खेल के गौरवशाली इतिहास में दर्ज कर दिया है। गत विजेता भारत ने अरजीत सिंह हुंदल के चार गोल की मदद से बुधवार को मस्कट में पुरुष जूनियर एशिया कप के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5-3 से हराकर खिताब की हैट्रिक लगाई थी। भारत का जूनियर एशिया कप में यह पांचवां खिताब है। इससे पहले उसने 2004, 2008, 2015 और 2023 में यह खिताब जीता था।