News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आठ करोड़ में बिके रोहतास के तेज गेंदबाज आकाश दीप खेलपथ संवाद पटना। आईपीएल 2025 के लिए बिहार के दो खिलाड़ियों की भी बोली लगी, जिसमें रोहतास जिले के क्रिकेटर आकाशदीप का आईपीएल ऑक्शन में 8 करोड़ की बोली लगी है, जबकि समस्तीपुर जिले के 13 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को एक करोड़ 10 लाख में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ख़रीदा है। क्रिकेटर आकाशदीप रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड अंतर्गत बड्डी गांव के रहने वाले हैं। आईपीएल ऑक्शन में 8 करोड़ की उनकी बोली लगी है। आईपीएल ऑक्शन में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आकाश दीप को लखनऊ ने खरीदा है। जिनका बेस प्राइस एक करोड रुपए था। अगले साल होने वाले आईपीएल 2025 के मेगा आक्शन में 8 करोड़ की बोली पर लखनऊ सुपरजाइंट्स ने भारतीय टीम के इस युवा तेज गेंदबाज को खरीदा है और इस साल रोहतास के लाल यूपी के लखनऊ टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। आकाशदीप पिछले वर्ष आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। उसके बाद उनका चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हो गया था। अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के साथ हुए घरेलू सीरीज में भी आकाशदीप का प्रदर्शन बेहतर रहा और इसके बाद वे फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। इधर सासाराम स्थित उनकी क्रिकेट अकादमी में भी आकाशदीप के आईपीएल टीम में चयन को लेकर काफी उत्साह है। अकादमी में खिलाड़ियों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि आकाशदीप का आईपीएल टीम में चयन होना पूरे रोहतास जिले के लिए गर्व की बात है। आकाशदीप काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं तथा वह लगभग 150 की स्पीड से गेंद फेंकते हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि आज आकाशदीप भैया को आईपीएल में लखनऊ की टीम ने 8 करोड रुपए में खरीदा है, जिससे हम सभी काफी उत्साहित हैं और हम चाहते हैं कि वे अपने प्रदर्शन से जिले एवं देश का नाम रोशन करें। आकाश दीप मूल रूप से रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड अंतर्गत बड्डी गांव के निवासी हैं। रोहतास जिले के एक छोटे गांव से आने वाले आकाशदीप बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने साल 2019 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। इससे पूर्व आकाशदीप आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेल चुके हैं और अब उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होकर रोहतास जिले का नाम रोशन किया है। आईपीएल ऑक्शन 2025 के लिए 574 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा चर्चा समस्तीपुर जिले के ताजपुर के रहने वाले 13 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की रही। वैभव सूर्यवंशी ने इस बार सबसे युवा खिलाड़ी के रुप में ऑक्शन में शामिल होकर इतिहास रच दिया हैं। उभरते हुए हरफनमौला खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी आईपीएल मेगा ऑक्शन की लिस्ट में 491 नंबर पर थे। अनकैप्ड कैटेगेरी के तहत लिस्टेड वैभव की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी। वैभव पर 68वें सेट में बोली लगी। उसके बाद काउंटर का दौर शुरू हुआ और अंततः राजस्थान रॉयल्स की टीम ने समस्तीपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी को एक करोड़ 10 लाख में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया। 13 साल के वैभव ने इसी साल जनवरी में बिहार की ओर से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया अंडर-19 टीम में शामिल किया गया, जहां उन्होंने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया। इस प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआई ने वैभव को अगले महीने होने वाले अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया है और जिलेवासियों को उम्मीद है कि वह वहां भी अपनी छाप छोड़ने में सफल होकर विदेश में भी समस्तीपुर का झंडा लहराएंगे। वैभव के आईपीएल ऑक्शन में एक करोड़ 10 लाख की रकम में खरीदे जाने पर पूरे समस्तीपुर जिले में दिवाली जैसा माहौल है। वैभव के पैतृक निवास ताजपुर में जश्न का माहौल है। वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी को जैसे ही वैभव के खरीदे जाने की सूचना मिली, वह ख़ुशी से झूम उठे। पूरे परिवार और आस-पास में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।