News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आस्ट्रेलिया में 12 शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज खेलपथ संवाद पर्थ। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जमाया। कोहली का टेस्ट में यह 30वां शतक है। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में कोहली का यह दूसरा शतक है। अपनी शतकीय पारी के दौरान कोहली ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली अब मेजबान देश में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 12 शतक लगा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कोहली के नाम टेस्ट में 7 औऱ वनडे में 5 शतक दर्ज है यानी कुल 12 शतक विराट ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विराट कोहली दुनिया के इकलौते विदेशी बल्लेबाज हैं। वहीं, महान डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए कुल 11 शतक लगाए थे। सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका में खेलते हुए 10 शतक लगाने का कमाल किया है। इसके अलावा इंग्लैंड के जॉन बेरी हॉब्स ने ऑस्ट्रेलिया में 9 शतक लगाने में सफल रहे थे। इसके अलावा इंग्लैंड के डेविड ग्रोवर ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट किकेट में 5 और वनडे में 4 शतक लगाने में सफलता हासिल की थी यानी ऑस्ट्रेलिया में डेविड गॉवर के नाम 9 शतक दर्ज है। पर्थ टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 487/6 रन का स्कोर बनाकर पारी की घोषणा कर दी थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का टारगेट दिया है। भारत की ओऱ से यशस्वी जायसवाल ने 161 रन की ऐतिहासिक पारी खेली तो वहीं, कोहली ने 100 रन की नाबाद पारी खेली है। जुलाई 2023 के बाद कोहली टेस्ट में यह पहला शतक है। विराट ने टेस्ट करियर में 30वां शतक ठोककर ब्रेडमैन के शतकों के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है। सर डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट में 29 शतक लगाए थे और अब कोहली के नाम 30 टेस्ट शतक दर्ज हो गए हैं।