News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विराट कोहली ने दोनों बल्लेबाजों की धाकड़ बल्लेबाजी को किया सलाम खेलपथ संवाद पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने दमदार प्रदर्शन किया और भारत को 200 से ज्यादा रनों की बढ़त दिलाई। शनिवार का खेल समाप्त होने के बाद विराट कोहली ने मैदान पर पहुंचकर दोनों को सलाम किया और उनकी तारीफ की। ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले का दूसरा दिन भारत के नाम रहा। केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए चार चौकों की मदद से 62 रन बनाए और यशस्वी जायसवाल ने 90 रनों की मजबूत पारी खेली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद दोनों नाबाद लौटे। उनकी वापसी पर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को उन्हें सलाम करते देखा गया। उन्होंने हवा में बल्ला लहराते हुए दोनों को सलाम किया और तालियां भी बजाईं।